98 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता के पास पहुंच कर डीईओ ने कराया मतदान

18 व 19 मई को वृद्ध व दिव्यांजन कुल 684 मतदाताओ जिसमें 346 बुर्जुग, 338 दिव्यांगजन मतदाताओं ने वोट डालकर दर्ज की अपनी सहभागिता

98 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता के पास पहुंच कर डीईओ ने कराया मतदान

प्रशासन की तैयारी पूरी 25 मई को  होगा मतदान-जिला निर्वाचन अधिकारी

बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के वोट संग्रह कर रहे हैं अधिकारी गण- जिला निर्वाचन अधिकारी

फार्म 12 डी के माध्यम से 85 प्लस बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का घर पर ही मतदान संपन्न करना निर्वाचन आयोग की अनोखी पहल- जिला निर्वाचन अधिकारी

भदोही 19 मई 2024ः-जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने आज विधानसभा भदोही के अंतर्गत बाजार सरदार खा में 98 वर्षीय बुजुर्ग महिला मतदाता कुरैशा खातून का वोट डलवाकर लोकतंत्र को मजबूत किया साथ ही 25 मई को होने वाले छठे चरण में मतदान करने हेतु जनपद के अन्य मतदाताओं को भी जागरूक किया

 जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हीं छठवें चरण के निर्वाचन प्रक्रिया में आगामी 25 मई को बूथों पर वोट डाले जायेंगे, लेकिन छठे चरण के निर्वाचन प्रक्रिया के संपन्न होने के पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से 18 मई से हीं वोट डालने की शुरुआत हो गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में ऐसा नहीं है कि वोटर मतदान केंद्रों पर जायेंगे बल्कि मतदान कर्मी वोटर के पास बैलेट पेपर लेकर पहुंचेंगे और उसका मतदान सुनिश्चित कराएंगे।

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस इस बार 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर के लिए की गयी विशेष व्यवस्था के तहत वोटिंग प्रक्रिया आरंभ की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 85 वर्ष से अधिक उम्र के व दिव्यांग मतदाताओं के लिए लिए अपना 12 डी फार्म भर कर जमा किया किया था क्योंकि नियमानुसार जिले में फार्म 12 डी फार्म भर घर से वोट देने की सहमति देने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग का अधिकार दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 25 मई को जनपद में छठे चरण में मतदान होगा जिसको लेकर जनपद के समस्त पोलिंग बूथ पर सभी आधारभूत सुविधाएं मतदाताओं के लिए मुहैया कराई गई हैं इसमें किसी भी प्रकार का कोर कसर नहीं है।

प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट/अपर जिलाधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि 18 मई को पोस्टल के माध्यम से वृद्ध व दिव्यांगजन मतदाताओं के द्वारा भदोही में 89 ज्ञानपुर में 190, औराई में 182 एवं 19 मई को ज्ञानपुर में 108, भदोही में 96, औराई में 19, सहित कुल 684 मतदाता जिसमें 346 बुर्जुग, 338 दिव्यांगजन मतदाताओं ने वोट डालकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।

प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट/अपर जिलाधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि यह बहुत अच्छा अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि जो मतदाता पोलिंग बूथ तक नहीं जा पाएंगे उनका घर बैठे ही वोट डालने की सुविधा दी गई है यह काफी सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि जो ज्यादा दिव्यांग व्यक्ति हैं वह घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं तो वहीं जो थोड़ा बहुत चल फिर सकते हैं वह पोलिंग बूथ तक जाना पसंद कर रहे हैं।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024