उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

डा० बृजेश शुक्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में अधीक्षक पद पर थे तैनातआनन - फानन मे सीएमओ ने डाक्टर आर० के० सिंह स्तर -3 के बजाय डा० अभय सिंह स्तर 2 को सौपा हर्रैया का प्रभार

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

डा० बृजेश शुक्ला के पास नियम विरुद्ध आरसीएच व सीएमएसडी का चार्ज

बस्ती। बस्ती जिले का स्वास्थ्य महकमा इस कदर भ्रष्टाचार के दलदल में उलझा हुआ है कि विभाग के मालदार पदों की खुलेआम बोली लगाकर बिक्री जा रही है । नियम व शासनादेशों को दरकिनार कर  पदों की बोली लगायी जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप पात्र डाक्टरों को दरकिनार कर अपात्र डाक्टर व सीएचसी हर्रैया के अधीक्षक डा० बृजेश शुक्ला को नियम विरुद्ध तरीके से मालदार आरसीएच व सीएमएसडी का चार्ज दिया गया है । स्वास्थ्य विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को लेकर शिकायतकर्ता  उमेश गोस्वामी ने शपथ - पत्र युक्त शिकायती पत्र  देकर आयुक्त व अपर निदेशक बस्ती मण्डल बस्ती से न्याय की गुहार लगाया है ।
 
आयुक्त व अपर निदेशक स्वास्थ्य बस्ती मण्डल बस्ती को भेजे शिकायती पत्र में शिकायत कर्ता उमेश ने लिखा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्रैया में बतौर अधीक्षक तैनात डाक्टर बृजेश शुक्ला लेवल - 3 के चिकित्सक हैं जो मूलतः बस्ती जनपद के ही निवासी हैं । शासनादेश में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि लेवल - 3 स्तर के चिकित्सक की तैनाती मूल जनपद में जनपद स्तरीय पदों को छोड़कर की जानी चाहिए जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए डाक्टर बृजेश शुक्ला को उनके मूल जनपद में ही आसीएच व सीएमएसडी का जिला स्तरीय चार्ज दिया गया है जो कि शासनादेश का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है । उमेश ने मण्डलायुक्त व अपर निदेशक स्वास्थ्य से मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की माँग किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel