पारिवारिक विवादों में सुलह - समझौता कराने का हुनर है उप निरीक्षक शिवकरण वर्मा के पास 

उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा ने  एक और परिवार टूटने से बचाया 

पारिवारिक विवादों में सुलह - समझौता कराने का हुनर है उप निरीक्षक शिवकरण वर्मा के पास 

कानपुर।
 
कमिश्नरेट के काकादेव थाने में उप निरीक्षक शिवकरण वर्मा ने आज एक और घर टूटने से बचा लिया। उप निरीक्षक शिवकरण वर्मा इससे पूर्व 45 और पारिवारिक विवादों को सुलझा चुके हैं। आज दिनांक 27.09.2025 को नीतू वर्मा पत्नी सुमित कुमार निवासी अंबेडकर नगर, काकादेव, कानपुर नगर द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति सुमित कुमार आए दिन उनसे मारपीट करते हैं, भोजन नहीं देते तथा वह लगभग 6 माह से अपने मायके में रह रही हैं। प्रकरण पर डीसीपी सेंट्रल जोन, एडीसीपी सेंट्रल जोन, एसीपी स्वरूप नगर, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा एवं अतिरिक्त निरीक्षक उदयवीर सिंह के निर्देशन में परिवार परामर्श समिति (प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा, उ.नि. पवन कुमार सिंह, नित्य चावला, शगुन खट्टर एवं कंचन सिंह) द्वारा विपक्षी पक्ष को तलब कर पति-पत्नी दोनों को समझाया गया।
 
प्रारंभ में दोनों पक्ष अलग-अलग रहने की जिद पर अड़े रहे, किंतु काफी समझाने-बुझाने के पश्चात दोनों ने आपसी विवाद भुलाकर पुनः साथ रहने का निर्णय लिया। इस प्रकार परिवार परामर्श समिति द्वारा दो परिवारों को बर्बाद होने से बचाया गया। यह पति-पत्नी विवाह समझौता थाना काकादेव का एक माह के अंदर दसवां सफल समझौता है। इससे पूर्व थाना शिवराजपुर में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवकरण वर्मा द्वारा 22 तथा जनपद जालौन में 25 वैवाहिक विवादों का सफल समाधान कराया गया था। समिति का उद्देश्य है कि थाना काकादेव क्षेत्र का कोई भी वैवाहिक विवाद माननीय न्यायालय तक न पहुँचे, जिससे परिवार टूटने से बचें तथा न्यायालय पर अदालती कार्यवाही का बोझ कम किया जा सके।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel