बर्खास्त मुंसिफ मजिस्ट्रेट राधा तिवारी की मौत, क्षति विक्षत शव रसोई घर से बरामद

इलाहाबाद में मुंसिफ मजिस्ट्रेट रहते हुए 1998 में हुई थी बर्खास्त

बर्खास्त मुंसिफ मजिस्ट्रेट राधा तिवारी की मौत, क्षति विक्षत शव रसोई घर से बरामद

स्वतंत्र प्रभात 
अलावल देवरिया गोण्डा।

 नगर कोतवाली क्षेत्र के बरियार पुरवा स्थित अपने आवास पर सड़े गले स्थित में शव पाया गया है। राधा तिवारी के चाचा थाना इटियाथोक के ग्राम ताड़ी परसिया निवासी चचेरे भाई शांति स्वरूप तिवारी पुत्र स्वर्गीय राम अभिलाष तिवारी के सूचना की मेरी चचेरी बहन राधा तिवारी पुत्री स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद तिवारी निवासी मकर्थीगंज बरियारपुर थाना कोतवाली नगर उम्र लगभग 70 वर्ष जो कि अपने मकान गोंडा में अकेले रहती थी मानसिक रूप से कुछ परेशान रहती थी काफी दिनों से मोहल्ले वालों से या किसी से जानकारी नहीं मिली 

तो आ करके देखा कि उनका शव रसोई घर में सड़े गले स्थिति में पड़ा हुआ है जिससे काफी बदबू आ रही है इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर परिजनों के साथ घर पर देखा गया मृतका के शव को फॉरेंसिक टीम व अन्य की मदद से शव को कब्जे में लेकर पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष