सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद में हुआ महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन

सीता इंटर कॉलेज महमूदाबाद में हुआ महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन

महमूदाबाद, सीतापुर
 
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं को सबल बनाने के लिए संचालित योजनाओं और नारी सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को लेकर शुक्रवार को सीता इंटर कॉलेज, महमूदाबाद में महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज की बेटियां समाज की हर गतिविधि में बराबर की हिस्सेदारी निभा रही हैं। महिलाओं को अब किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पुलिस उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए 24 घंटे तत्पर है।
 
कार्यक्रम में महिला आरक्षी काजल सक्सेना, पूजा सिंह और कविता शर्मा ने उपस्थित छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करते हुए महिला संबंधी अपराधों से त्वरित सहायता हेतु 1090,181, 102 और 108 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान गुप्त रखी जाएगी और तुरंत मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन रमेश वाजपेयी ने अतिथियों को सम्मानित किया।
 
गोष्ठी में मिशन शक्ति से जुड़ी महिला आरक्षियों सहित कॉलेज की हाईस्कूल मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं आयुषी वर्मा और गुंजन सिंह को भी मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा सिंह ने किया जबकि आभार डिप्टी मैनेजर वागीश दिनकर ने व्यक्त किया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel