केन जल आरती कार्यक्रम में पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को श्रद्धांजलि
बांदा। शहर के केन घाट पर मंगलवार की देर शाम केन जल महा आरती कार्यक्रम में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के तत्वाधान में श्रद्धेय पंडित श्याम बिहारी मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जिला मीडिया प्रभारी मितेश कुमार ने अवगत कराया कि इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर उनको सादर प्रणाम किया गया। पंडित श्याम बिहारी मिश्रा व्यवपारियो के मसीहा कहे जाने वाले व्यक्ति थे जो ईमानदारी और कर्तव्यनिस्थता के धनी व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने कार्यों से समाज में एक अलग ही पहचान बनाई जिससे आज सभी लोग उनके व्यक्तित्व से प्रभावित हैं। इस दौरान सभी लोगो ने पंडित जी को याद करते हुए उनके नेक कार्याे का बखान किया गया तथा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। केन जल आरती में सभी भक्तो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा केन नदी की जलधारा को लेकर विचार विमर्श किया गया।
समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने कहा कि पंडित श्याम बिहारी मिश्रा जी एक अच्छे व्यक्ति थे और उन्होंने हमेशा अपने साथियों को साथ दिया है तथा व्यापारियों के लिए भी वो हमेशा तत्पर रहते थे, केन जल के संबंध में जिलाध्यक्ष ने कहा कि गर्मी काफी पड़ने लगी है और केन जल की जलधारा ही हम सबका सहारा है इसलिए इसको संरक्षित रखने का दायित्व भी हमारा है। इस दौरान कार्यक्रम में व्यापार मंडल से प्रदेश संयुक्त महामंत्री श्री चारु चंद्र खरे जिला महामंत्री कमलेश कुमार गुप्ता जिला मंत्री राकेश कुमार त्रिपाठी जिला संयुक्त महामंत्री राकेश सिंह राठौड़ नगर कोषाध्यक्ष महेश प्रसाद गुप्ता पूर्व महामंत्री प्रेम गुप्ता गौ रक्षा समिति से जिला सह प्रभारी आलोक कुमार निगम जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार धुरिया सागर गोयल नगर उपाध्यक्ष अनिल राजपूत महामंत्री अखबार विक्रेता संघ प्रिंस साहू मुनेंद्र चौरसिया ब्लाक अध्यक्ष सत्यम मिश्रा तमाम पदाधिकारी एवं श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।
Comment List