भयमुक्त महसूस कर रही जनता डरा हुआ है अपराधी: केशव प्रसाद मौर्या

पथरदेवा में किसान मेला व प्रदर्शनी में जाने के लिए एयरपोर्ट में उतरे डिप्टी सीएम

यूपी में अपराध करने वाला व्यक्ति समझे कि वह बचा लिया जाएगा संभव नहीं

राघवेंद्र मल्ल

पडरौना, कुशीनगर। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी की जनता खुद सुरक्षित महूसस कर रही है। अपराधी डरा-सहमा है। लगातार हो रही कार्रवाईयों से अपराधियों में खौफ का माहौल है। यूपी में अपराध करके कोई अपराधी बच नहीं सकता। इसलिए यहां घटनाओं पर अंकुश लग चुका है।

उप मुख्यमंत्री गुरूवार को कुशीनगर एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब थे। वह देवरिया के सलेमपुर में आयोजित किसान किसान मेला व प्रदर्शनी में में शामिल होने जा रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तथागत की धरती पर आना सौभाग्य की बात है। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि कोई अपराध करने वाला व्यक्ति यदि यह समझे कि वह बचा लिया जाएगा तो यह संभव नहीं है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी प्रदर्शनी में शामिल हुए थे। एयरपोर्ट पर विधायक पडरौना मनीष जायसवाल, विधायक फाजिलनगर सुरेंद्र सिंह कुशवाहा, विधायक तमकुहीराज असीम राय, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, पूर्व विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी व अन्य गणमान्यों ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया।

 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

साहित्य ज्योतिष