हैंडपंप रिपेयरिंग और रिबोर में बड़ा खेल- ग्राम पंचायतों में निकले लाखों, लेकिन हैंडपंप बने नहीं

हैंडपंप रिपेयरिंग और रिबोर में बड़ा खेल- ग्राम पंचायतों में निकले लाखों, लेकिन हैंडपंप बने नहीं

बलरामपुर संवाददाता जनपद बलरामपुर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के नाम पर ग्राम पंचायतों में हैंडपंप रिपेयरिंग और रिबोर के कार्यों में भारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। हर ग्राम पंचायत में लाखों रुपये हैंडपंपों की मरम्मत और नए रिबोर के नाम पर निकाल लिए गए, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि न तो पुराने हैंडपंपों की मरम्मत हुई और न ही नए हैंडपंप लगाए गए। और ना ही हैंड पंप से निकल गए साल्वेज का कोई आता पता नहीं है।
 
ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत लगातार बढ़ रही है। गर्मी के दिनों में जहां लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे थे, वहीं अब बरसात बीतने के बाद भी कई गांवों में हैंडपंप सूखे पड़े हैं। हैरानी की बात यह है कि विभागीय अभिलेखों में इन हैंडपंपों को “सुधारित” दिखा दिया गया है। यह पूरी योजना कागजों पर पूरी हो चुकी है, जबकि धरातल पर हालात इसके उलट हैं।
 
ग्राम पंचायत बढ़ेपुरवा, मदरहिया, कोहरगड्डी, गनेशपुर, छलिया और गुरचिहवा जैसे गांवों में ग्रामीणों का आरोप है कि हैंडपंप रिपेयरिंग के नाम पर पूरे जनपद बलरामपुर में ठेकेदारों और पंचायत सचिवों की मिलीभगत से फर्जी बिल लगाकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है। कहीं हैंडपंप के पास नई मिट्टी डाली गई, तो कहीं पुराने पाइपों को रंग-रोगन कर नया दिखाने की कोशिश की गई।
IMG-20251008-WA0481
गांव के लोगों का कहना है कि अधिकारियों की मिलीभगत से यह पूरा घोटाला दबा दिया गया है। अगर जांच एजेंसी निष्पक्ष जांच करे, तो यह मामला लाखों नहीं बल्कि करोड़ों के घोटाले के रूप में सामने आएगा। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस भ्रष्टाचार की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
 
वहीं, पंचायत विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कई ग्राम पंचायतों से ऐसी शिकायतें आई हैं, जिनकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है। जल्द ही इसकी जांच कराई जाएगी।
जनता का सवाल साफ है — जब हर ग्राम पंचायत में लाखों रुपये खर्च दिखाए गए हैं, तो आखिर वो हैंडपंप कहां हैं जिनसे जनता को पानी मिलना चाहिए था? इस सवाल का जवाब अब प्रशासन को देना होगा।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel