थाना कौंधियारा पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार।

34.210 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, 14810/- रुपये तथा परिवहन में प्रयुक्त 01 वाहन (एक्सयूवी 500) बरामद।  व 01 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।।

थाना कौंधियारा पुलिस द्वारा दो अभियुक्त गिरफ्तार।

स्वतंत्र प्रभात।
 प्रयागराज 
 
 
             पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा एवं अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज कानून व्यवस्था डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत  थानाध्यक्ष कौधियारा कुलदीप शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना कौंधियारा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-11.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग l
 
दौरान थाना कौंधियारा क्षेत्रान्तर्गत स्थित कैथा पुलिया के पास से 02 अभियुक्तगण 1. विपिन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खटनिया जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज 2. जय कुमार पुत्र जीवन लाल कुशवाहा निवासी ग्राम तरौल थाना करछना जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । कब्जे से 34.210 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, 14810/- रुपये व परिवहन में प्रयुक्त 01 वाहन एक्सयूवी 500 रजि0 संख्या MP17ZJ0995 बरामद किया गया । 
 
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-72/2025 धारा-8/20/29 NDPS ACT  पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामद गांजा के सम्बन्ध में सभी से पूछताछ किया गया तो बताये कि हम बेरोजगार है । गांजा बाहर से लाकर लोगो को चोरी छिपे बेचकर जीवन यापन करते है ।
 
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 1.विपिन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम खटनिया जसरा थाना घूरपुर जिला प्रयागराज, उम्र करीब 30 वर्ष । 2.जय कुमार पुत्र जीवन लाल कुशवाहा निवासी ग्राम तरौल थाना करछना जिला प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष ।  

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel