छात्रा से छेड़खानी पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गिरफ्तारी करने की मांग
दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रही पीड़ित छात्र के चाचा का आरोप
खरगूपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी अभियुक्त को पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात
गोण्डा।
प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर किया जा रहे दावे को खरगूपुर पुलिस द्वारा नहीं किया जा रहा पालन। ट्यूशन पढ़कर वापस घर जा रही छात्रा के साथ युवक ने छेड़खानी की। पीड़ित किशोरी के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया
लेकिन दो सप्ताह से अधिक बीत जाने के बाद पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर रही है यह पीड़ित छात्र के चाचा का आरोप है खरगूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पास का है । उक्त गांव से स्थानीय थाना क्षेत्र की सीमा सटा हुआ बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 15 वर्षीय एक निजी विद्यालय के कक्षा आठ की छात्रा खरगूपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग पढ़ने आई थी।
पीड़िता का आरोप है कि ट्यूशन समाप्ति के उपरांत वह अपने घर वापस जा रही थी, इसी बीच उसी के गांव के राजा व निजामुद्दीन द्वारा रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़छाड़ किया शोर मचाने पर कुछ लोगों के पहुंचने पर आरोपी भाग निकला। पीड़िता ने घर जाकर स्वजनों को छेड़छाड़ की बातें बताई। उसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में आरोपित युवक के विरुद्ध तहरीर दी आरोपी युवक राजा पुत्र जौव्वार के विरुद्ध छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज हुआ
लेकिन दो हफ्ता हो जाने के बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है और पीड़ित परिवार के लोगों को बार-बार विपक्षी के लोगों द्वारा धमकियां दिया जाता है पीड़ित छात्रा के चाचा ने बताया कि विपक्षी बार-बार धमकी दे रहे हैं और जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं
कह रहे हैं सुला लगा लो नहीं तो जान से मार दूंगा पीड़ित के छात्रा के चाचा ने कहा कि पुलिस विभाग की मिली भगत से गिरफ्तारी नहीं की जा रही है। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गिरफ्तारी करने की मांग किया है।
Comment List