काली पट्टी बांध अध्यापकों ने शिक्षक सम्मान के लिए विरोध किया

काली पट्टी बांध अध्यापकों ने शिक्षक सम्मान के लिए विरोध किया

(स्वतंत्र प्रभात हमीरपुर) माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने अध्यापकों पर कार्यवाही के लिए प्रबन्धतंत्र को दिये गये अधिकार न्यायालय से निस्क्रीय किये जाने के बाद अब पुनः मौजूदा सरकार द्वारा इसे लागू किये जाने का विरोध जोरदारी से संगठन ने शुरू किया, जिसके तहत काली पट्टी बांध अध्यापकों ने शिक्षक सम्मान बचाओ के नारे

(स्वतंत्र प्रभात हमीरपुर)

 माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट ने अध्यापकों पर कार्यवाही के लिए प्रबन्धतंत्र को दिये गये अधिकार न्यायालय से निस्क्रीय किये जाने के बाद अब पुनः मौजूदा सरकार द्वारा इसे लागू किये जाने का विरोध जोरदारी से संगठन ने शुरू किया, जिसके तहत काली पट्टी बांध अध्यापकों ने शिक्षक सम्मान बचाओ के नारे के साथ इसका विरोध किया। कस्बा स्थित नेशनल इण्टर कॉलेज के अध्यापक

बिल के विरोध में कक्षाओं से बाहर निकल आये और सरकार की इस नीति और नियति पर सवाल उठाते हुये आगामी 21 जनवरी को कक्षाओं में तालाबन्द कर राजधानी लखनऊ के लिए शिक्षक कूच करेंगे।संगठन के अध्यक्ष मुनेश कुमार की अगुवाई में आज हुये

इस विरोध प्रदर्शन के बाद संगठन के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुधाकर राव ने बताया कि उक्त आंन्दोलन धारा 18 को लेकर है जिसमें पूर्व में प्रबन्धतंत्र को इस धारा के तहत अधिकार था कि वह शिक्षकों पर मनमानी तरीके से कार्यवाही कर उनकी आवाज को दबाने व शोषण के लिए इस्तेमाल किया जाता था इस पर संगठन के प्रताडि़त लोग न्यायालय पहुंचे थे और न्यायालय ने इसे स्वीकार न कर अध्यापकों के सम्मान और न्यायहित में धारा 21 को लागू किया था,

लेकिन अब मौजूदा सरकार निजी विद्यालयों के प्रबन्धतंत्र के दबाव में आ कर इसे पुनः लागू करना चाहती है जिसको किसी भी कीमत पर शिक्षक संघ लागू नहीं होने देगा। और यह आन्दोलन सरकार को आगाह करने के लिए प्रारम्भ किया गया है। आज इस प्रदर्शन में सम्मिलित के के दिहौलिया, अध्यापक मदन गुप्ता, राजकुमार, अशोक श्रीवास, अरविन्द प्रजापति सहित बड़ी संख्या में अध्यापक काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन करते रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel