हिस्ट्री सीटर रेवती रमन शुक्ल का दूसरा हत्या रोपी हत्या का आरोपी गिरफ्तार।

हिस्ट्री सीटर रेवती रमन शुक्ल का दूसरा हत्या रोपी हत्या का आरोपी गिरफ्तार।

स्वतंत्र प्रभात।
 कोराव, प्रयागराज। 
 
हिस्ट्री सीटर रेवती रमन शुक्ल की गाढा में  लाठी डंडों से पीट पीट कर मार डाला था मुखबिर की सूचना के द्वारा  दिनांक 17 5.2024 को प्रातः 10:35 बजे बड़ोखर तिराहे से हत्या के मुकदमे में फरार चल रहे अभियुक्त योगेश्वर सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र ज्ञानेश्वर सिंह पटेल निवासी ग्राम गाढ़ा थाना कोरांव जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राकेश भारती द्वारा हम राही कर्मचारियों  की मदद से गिरफ्तार किया गया।
 
गिरफ्तार अभिo द्वारा होली के दिन अपने पिता के साथ मिलकर गाढ़ा चौराहे पर थाना क्षेत्र के हिस्ट्री सीटर रेवती रमन शुक्ला निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना कोराव जनपद प्रयागराज की गाढ़ा चौराहे पर शराब पीने के दौरान हुए विवाद के कारण देवतानी पत्थर बाटियां से सर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई थी तभी से अभी तक लगातार फरार चल रहा था आज गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेजा गया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन बीईओ अशोक कुमार के विरुद्ध शिक्षक लामबंद, कार्यवाही की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बस्ती। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रिका सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री और महानिदेशक...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel