बैंको में कैश पहुंचाने वाली निजी कंपनी के चालक पर 14.79 लाख गबन का आरोप

बैंको में कैश पहुंचाने वाली निजी कंपनी के चालक पर 14.79 लाख गबन का आरोप

बस्ती।
 
बस्ती जिले में बैंकों में नगदी पहुंचाने वाली निजी कंपनी के कैशवैन के चालक ने पंजाब नेशनल बैंक की चेस्ट से 14.79 लाख रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। रिजर्व बैंक को भेजे गए नोटों के बंडल की गिनती में इतनी बड़ी रकम कम पाए जाने पर खलबली मच गई। चेस्ट शाखा और अन्य सीसी कैमरों की जांच में उनका कारनामा पकड़ में आ गया। अपने को फंसते देख आरोपी ड्राइवर ने 12.64 लाख रुपये वापस कर दिया।
 
बाकी रकम जमा न होने पर चेस्ट शाखा की प्रबंधक प्रयागराज जिले के झूंसी आवास विकास कालोनी निवासी प्रियंका यादव ने कोतवाली में बुधवार को केस दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सोनहा थानाक्षेत्र नटाई खुर्द सरदहा निवासी प्रदीप शर्मा बैंकों की करेंसी इधर से उधर ढोने का ठेका लेने वाली एक निजी कम्पनी की कैशवैन का ड्राईवर है। जो करीब चार साल से कैश चेस्ट से रुपये लाने-ले जाने का काम करता था।
 
आरोप है कि उसने चेस्ट में नोटों का बंडल इधर-उधर करने के दौरान कुछ नोटें अपने पास रख लिया करता था। चेस्ट में जमा हुई पुरानी करेंसी जब बदलने के लिए रिजर्व बैंक को भेजी गई तो गिनती में 14 लाख 79 हजार रुपये कम पाए गए। इसके बाद बैंक कर्मियों में खलबली मच गई। बैंक स्तर पर गहनता से जांच शुरू की गई तो चेस्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखा गया।
 
बैंक अधिकारियों ने बताया कि कई फुटेज में प्रदीप शर्मा को बंडल से नोट निकालते देखा गया। सबूत सहित मामला खुलने के बाद आरोपी ने 12.64 लाख रुपये बैंक को वापस कर दिया। कोतवाल विजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि अमानत में खयानत का केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel