अम्बेडकरनगर सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को पुलिस ने लगाई रोक
स्वतंत्र प्रभात
सुखाईपुर, महरुआ अम्बेडकरनगर
शिवकली जागरण समिति द्वारा विरोध करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा निर्माण कार्य को रोका गया
काली जी के मंदिर परिसर में बजरंग सिंह द्वारा किये गए अवैध अतिक्रमण पर आजतक नहीं हुई कोई कार्यवाही
दो साल पहले उप जिलाधिकारी को समिति ने दिया था ज्ञापन लेकिन प्रशासन ने खींचा हुआ है सन्नाटा
पडोसी गांव के ब्यक्ति द्वारा काली जी मंदिर के ठीक बगल में किया गया है अवैध अतिक्रमण स्थानीय प्रशासन मौन
थाना महारुवा के अंर्तगत गांव सुखईपुर का एक मामला संज्ञान में आया है, जहां सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण हो रहा हैं। ये सरकारी जमीन गांव के ही शिव काली जागरण समित द्वारा संचालित मंदिर परिसर के अंतर्गत आता है l समिति और गांव के कई सामाजिक कार्य का निर्वहन करने में उस जमीन की भूमिका रही हैं, गांव के आम जन ने अवैध निर्माण का विरोध किया जिससे पूर्व में निर्माण कार्य को रोक दिया गया था लेकिन आज पुनः उसी जमीन पर निर्माण कार्य सुरु कर दिया गया था जिसपर स्थानीय लोगो के विरोध के बाद सूचना 112 को दी जिसके तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्य को अभी के लिए काम रोक दिया गया है।
इस सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के पीछे गांव के ही एक व्यक्ति दीपक शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा का नाम आ रहा है, जो की इस अवैध निर्माण का मुखिया है, फिलहाल तो काम बंद है लेकिन गांव वालो का कहना है की ये काम फिर से शुरू हो जाएगा, इसीलिए इस पर कठोर कार्यवाही की जाए। जहां भाजपा की योगी सरकार मंदिर निर्माण और सुरक्षा के लिए इतने बड़े बड़े दावे करती हैं, वही मंदिर के ठीक सामने सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण चल रहा हैं जिस से गांव की जनता और समिति के लोगों में काफी आक्रोश है वही दीपक शर्मा द्वारा बता गया की वह कच्चा निर्माण करा रहा है और बाद में उसे गिरा दिया जाये तो उसे कोई आपत्ति नहीं होगी लेकिन गांव और स्थानीय लोगो और समिति के पदाधिकारियों ने परिसर के आस पास किसी भी निर्माण कार्य को करने का लगातार विरोध करते आ रहे है l
आपको बताते चले कि काली जी के मंदिर के ठीक बगल में अराजक और भूमाफियाओ द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसके सम्बन्ध में स्थानीय प्रशासन को लिखित सुचना दी जा चुकी है लेकिन अभी तक अतिक्रमण को न तो हटाया गया है और न ही किसी तरह की कोई कार्यवाही की गयी है गांव वालो में इस बात को लेकर काफी आक्रोश भी है और लोगों का कहना है कि भाजपा कि योगी सरकार मंदिरो और धार्मिक स्थलों का विकास तो तेजी से कर रही है लेकिन इस मामले में उन्ही के अधिकारी सरकार के मंसूबो पर बट्टा लगते हुए नजर आ रहे है हालाँकि गांव के लोगो ने बताय है कि वो लोग सम्बंधित अधिकारी को फिर से उक्त मामले का संज्ञान लेने का अनुरोध करेंगे और काली जी के मंदिर के आस पास पहले से हुए और आगे हो रहे अतिक्रमण के प्रयास को बिफल करते रहेंगे l
सरकारी जमीन और धार्मिक स्थल के ठीक बगल में अवैध निर्माण करने का गंभीर आरोप मना करने के बाद भी नहीं नहीं रुक रहा निर्माण कार्य @Uppolice @ambedkarnagrpol @112UttarPradesh @myogiadityanath @ChiefSecyUP @dgpup तत्काल मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही करे @CMOfficeUP pic.twitter.com/Mdhp3rGDcN
— स्वतंत्र प्रभात | Swatantra Prabhat (@swatantramedia) May 16, 2024
अब देखने वाली बात यह होगी कि सम्बंधित उपजिलाधिकारी इस मामले में कोई ठोस कार्यवाही करेंगे या फिर मामले को ठंढे बास्ते में डालकर खाना पूर्ति करते रहेंगे हालाँकि समिति के पदाधिकारियों ने बताया है कि वो चुप नहीं बैठेंगे और मामले में अगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो जिला प्रशासन को पूरे मामले से अवगत कराएँगे और काली जी के मंदिर के अगल बगल जो भी अतिक्रमण हुआ है उस प्रसार को अतिक्रमण से मुक्त करायेंगे l
Comment List