कांग्रेस सपा और भाजपा दोनों सरकारी मशीनरी का करते हैं दुरुपयोग-मायावती
On
बस्ती।
राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित हुई जनसभा में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बस्ती, संत कबीर नगर, डुमरियागंज के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों के लिए किया जनसभा और सभी प्रत्याशियों की जीतने की की अपील |हेलीकॉप्टर द्वारा बस्ती पहुंची मायावती का बस्ती के लोकसभा प्रत्याशी लव कुश पटेल उर्फ रिंकू चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रतीक चिन्ह हाथी देकर किया स्वागत। डुमरियागंज लोकसभा के बसपा प्रत्याशी नवीन ने गौतम बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर मायावती का किया स्वागत।
संत कबीर नगर के लोकसभा प्रत्याशी और उनके भाई ने गौतम बुद्ध की प्रथम भेंट कर किया स्वागत। बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को किया संबोधित। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस भाजपा व अन्य किसी भी विरोधी पार्टी तथा गठबंधन आदि के साथ मिलकर नहीं बल्कि अकेले पूरे दमदारी और मजबूती के साथ या चुनाव लड़ रही है |टिकट के बंटवारे के नाम पर हमने सर्व समाज के लोगों को उचित भागीदारी दी है |
मायावती ने कहा कि जिनको कामयाब बनाने के लिए हमारी अपनी पार्टी के लोग जी जान से लगे हैं | आपके बस्ती मंडल में मुस्लिम आबादी काफी ज्यादा है,मुस्लिम आबादी को देखकर संत कबीर नगर जो लोकसभा की सीट है और जो देवरिया का लोकसभा का सीट है से हमने मुस्लिम समाज हमारे कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है |
मायावती नें कहा की बस्ती की लोकसभा की सीट में पिछला वर्ग का वोट काफी ज्यादा है,इसलिए हमने यहां बस्ती से कुर्मी समाज के अपने कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाया है | यहां पर उपलब्ध अपार भीड़ और आपके जोश को देखकर काफी हद तक फैसला हो गया है,पिछले बार की तरह इस बार भी आप लोग अपने लोकसभा चुनाव में अपना बेहतर रिजल्ट लेंगे | मायावती नें कहा की इस बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस आने वाली नहीं है |
इस चुनाव में इनकी कोई पुरानी या नई नाटक बाजी नहीं चल रही है जुमलेबाजी या गारंटी आदि काम में आने वाली नहीं है | उन्होंने कहा की देश की जनता काफी हद तक इस बात को समझ चुकी है| देश के विशेष कर गरीबों कमजोर तपको अन्य लोगों को जो भी अच्छे दिन दिखाने की हैं वह हवा हवाई हो गए हैं |
आपको मालूम है कि जब केंद्र में कांग्रेसी सरकार होती है तो वह सरकारी जांच एजेंसी हो दुरुपयोग करती है राजनीतिकरण करती है, और जब बीजेपी सरकार में आती है तो बीजेपी भी सरकारी एजेंसी का ज्यादातर उपयोग करती है राजनीतिक करण करती है मैं समझती हूं या ठीक नहीं है |
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अयोध्या की तर्ज पर सजाया गया शाहजहांपुर का जिला करागारज
02 Nov 2024 17:02:54
शाहजहांपुर/जनपद की जिला जेल में दीपावली पर अयोध्या धाम की थीम को उतारा गया। यहां कैदी-बंदियों की टीमें बनाकर साज-सज्जा...
अंतर्राष्ट्रीय
ट्रंप के समर्थकों को कचरा कहा अमेरिकी राष्ट्रपति Biden ने, रिपब्लिकन पार्टी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
30 Oct 2024 17:43:59
International Desk अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करीब आ रहा है और उम्मीदवार अपने प्रतिद्वन्द्वी तथा उनके समर्थकों...
Comment List