अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय के समर्थन में अदिति सिंह ने ग्राम सभा मुकुन्दीपुर में आयोजित की जन चौपाल
ग्राम प्रधान मुकुन्दीपुर में प्रधान राहुल सिंह के सानिध्य में अदिति सिंह ने किया चौपाल
ठाकुर वोटो की नाराजगी के चलते भाजपा नेता लगातार कर रहे है प्रचार- प्रसार
भाजपा और इंडिया गठबंधन में बताई जा रही है कांटे की टक्कर
राजनीतिक पंडितो की माने तो बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी बिगाड़ सकती है गठबंधन का खेल
मुकुंदीपुर-महरुआ अम्बेडकरनगर
लोक सभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी भाजपा ने इस लोक सभा चुनाव में जहाँ चार सौ पार का नारा लेकर मैदान में उतरी है वही उनके नेता कार्यकर्ता उनकी चुनावी दावों को पूरा करने में कोई कसार नहीं छोड़ रहे है खबर आ रही है उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर से जहाँ आज रितेश पांडेय के समर्थन में अदिति सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से रितेश पांडेय के समर्थन में धुँवाधार प्रचार किया और लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की कटेहरी विधानसभा के ग्रामसभा मुकुंदीपुर में आयोजित जन चौपाल में सांसद रितेश पांडेय के समर्थन में रायबरेली से विधायक अदिति सिंह सम्मिलित हुई एवं जनता से ई वी एम क्रमांक 2 कमल निशान पर बटन दबाकर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने की अपील की।
आपको आपको बताते चले की रितेश पांडेय को भाजपा ने बहुजन समाज पार्टी से अपने पाले में करने के बाद इस बार अम्बेडकरनगर लोक सभा सीट से अपना प्रत्यासी बनाया है l हालाँकि इससे पहले बसपा के टिकट पर रितेश पांडेय अम्बेडकरनगर से मौजूदा संसद थे l स्थानीय लोगो की माने तो इस बार इंडिया गठबंधन और भाजपा के रितेश पांडेय में कांटे की टक्कर बताई जा रही है अदिति सिंह और भाजपा के तमाम और नेता ठाकुर वोट की नाराजगी के चलते मैदान में उतारा है l भाजपा और इंडिया गठबंधन के दावों में कितना दम है और इस बार ऊट किस करवट बैठेगा यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा l
कार्यक्रम में राहुल सिंह (ग्रामप्रधान),अभिषेक सिंह" सिंटू" (जिला पंचायत सदस्य) प्रद्युम्न शुक्ल, सत्य प्रकाश शुक्ल, हरिओम तिवारी,पहलवान सिंह एवम सैकड़ों की संख्या लोग उपस्थित रहे l
Comment List