रेजिडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन एमसीडी को लिखा पत्र

अवैध तारीके से लगाये गये कुढै की ढेर को लेकर जताई आपत्ति पटेल नगर,दिल्ली-क्षेत्र में पनप रही गंदगी को लेकर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने एमसीडी को खत लिखकर क्षेत्र में साफ सफाई बनाये रखने की मांग की है।पत्र के जरिये बताया गया है कि वार्ड न 98 होली चौक पुलिस बूथ से नीचे अवैध रूप

अवैध तारीके से लगाये गये कुढै की ढेर को लेकर जताई आपत्ति

पटेल नगर,दिल्ली-क्षेत्र में पनप रही गंदगी को लेकर रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन ने एमसीडी को खत लिखकर क्षेत्र में साफ सफाई बनाये रखने की मांग की है।पत्र के जरिये बताया गया है कि वार्ड न 98 होली चौक पुलिस बूथ से नीचे अवैध रूप से एनडीएमसी द्वारा मैन रोड़ पर कूड़ा खात्ता बनाया गया है और दो से तीन महीनों से यहां पर कोई सफाई नहीं होई है।

एनडीएमसी  द्वारा मैन रोड़ भी अवैध पार्किंग भी लगवाई जाती है जिसका शुल्क हर महीना लिया जाता है।ऐसी जानकारियां मिलती हैं एक तरफ पूरा देश करोना वायरस से लड़ रहा है और एनडीएमसी द्वारा साफ सफाई करना तो दूर अपनी अवैध उगाई में लागा हैं।मनोज तिवारी और निगम पार्षद आदेश गुप्ता आप दोनों से आग्रह है  कि क्षेत्र में सफाई कराने की कृपा करे ताकि करोना वायरस से जीता जा सकें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel