Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Haryana: हरियाणा के इस जिले में बनेगा मिनी बाइपास, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Haryana: हरियाणा के सोनीपत में ट्रैफिक को देखते हुए एक नया मिनी बाईपास बनाने की तैयारियां शुरु हो गई है। इसको लेकर अब विभाग भी जुट गया है। वहीं इस मिनी बाईपास से भीड़भाड़ वाले इलाकों का काफी हद तक ट्रैफिक कम हो जाएगा।

यहां से निकलेगा मिनी बाईपास

यह बाईपास गोहाना रोड बाईपास से डीक्रस्ट के पीछे से होते हुए रेवली गांव के पास मुरथल रोड और इसके बाद बहालगढ़ रोड से सीधे कनेक्ट होगा। इस बाईपास से लोगों को सुगम ट्रैफिक संचालन के संचालन के साथ नेशनल हाईवे 44 के लिए आवाजाही का एक नया विकल्प भी मिल जाएगा। Haryana New Mini Bypass

बाईपास के लिए करोड़ों रूपये मंजूर किए

Read More New Expressway: राजस्थान में बनेगा नया 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 5 घंटे का सफर होगा सिर्फ 2 घंटे में पूरा

बता दें कि रोहतक रोड को ककरोई रोड से जोड़ने के लिए 2.5 km लंबे मिनी बाईपास को बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। ऐसी संभावना जताई जा रही है 6 महीने में इसे बना लिया जाएगा। लोगों को ट्रैफिक जाम से छुटकारा दिलाने के लिए रोहतक रोड से ककरोई तक 33 फुट चौड़े मिनी बाईपास को बनाने की योजना बनाई गई थी। बाईपास को लेकर पिछले साल अगस्त में वित्त एवं अनुबंध कमेटी की बैठक हुई थी। जिसमें 4.01 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था। Haryana New Mini Bypass

Read More IAS Success Story: बिना कोचिंग के IAS अफसर बनीं सोनिया मीणा, अब खनन माफियाओं के लिए बन चुकी काल

मुरथल रोड और बहालगढ़ रोड होंगे कनेक्ट

Read More Haryana: हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान

मिनी बाईपास को लेकर इस साल भी सोनीपत मेट्रो डिवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य सलाहकार डीएस ढेसी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। मीटिंग में गोहाना रोड बाईपास से लेकर मुरथल रोड और बहालगढ़ रोड को एक मिनी बाईपास के माध्यम से जोड़ने के लिए चर्चा की गई थी। 

ऐसा कहा जाता है कि गोहाना रोड बाईपास से सिंचाई विभाग का एक सूखा रजबाहा मौजूद हैं। यह डीक्रस्ट के पास से गांव रेवली के पास मुरथल रोड और गाए बहालगढ़ रोड तक जाता है। इस पर अगर टू-लेन सड़क बना दी जाए तो यह लोगों के लिए मिनी बाईपास की तरह काम करेगा। Haryana New Mini Bypass

इस सड़क के बन जाने के बाद लोग आसानी से मुरथल रोड से सीधे बहालगढ़ रोड पर पहुंच सकते हैं। मुरथल रोड से सीधे गोहाना बाईपास पर आवाजाही हो सकेगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel