जिले में लक्ष्य पूरा न करने वाले सचिवों पर गिरेगी गाज ,सोनभद्र में सहायक आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी
लक्ष्य पूर्ण न करने वाले सचिवों का प्रभार हटाया जाएगा: देवेंद्र सिंह
अजित सिंह/ राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
जिले में चल रहे सदस्यता महाअभियान को लेकर सहकारिता विभाग सख्त हो गया है। अभियान की अवधि समाप्त होने में केवल पाँच दिन शेष रहने के बावजूद लक्ष्य से पीछे चल रहे सचिवों पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सोनभद्र देवेंद्र कुमार सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है।

Read More उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केंद्र का विधायक सुरेश पासी ने फीता काटकर किया उद्घाटन उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शिथिल और लापरवाह सचिवों का प्रभार तत्काल हटाया जाएगा और उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनपद में चल रहे सदस्यता महाअभियान की प्रगति में विषमता देखने को मिली है। एक ओर जहाँ दुद्धी तहसील की अधिकतर बीपैक्स (BIPAX) समितियाँ सदस्य बनाने में अग्रणी हैं और अपने लक्ष्य के निकट पहुँच चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर राबर्टसगंज और घोरावल तहसील की समितियों के सचिव लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं।
सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने इन शिथिल और लापरवाह सचिवों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि जो सचिव निर्धारित अवधि में लक्ष्य पूरा नहीं करेंगे, उन्हें प्रभार से मुक्त कर दिया जाएगा। सदस्यता महाअभियान को गति देने के उद्देश्य से मंगलवार को एडीसीओ (Assistant Development Co-operative Officer) और अन्य अधिकारियों ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण किया।
एडीसीओ घोरावल डॉ. सुरेश,एडीसीओ दुद्धी अजय कुमार,एडीसीओ राबर्टसगंज अवधेश सिंह,सहायक सांख्यिकीय अधिकारी आलोक शेखर इन अधिकारियों ने संबंधित सचिवों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया और ग्राम प्रधानों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों से संपर्क साधा।
इस दौरान उन्होंने किसानों और ग्रामीण परिवारों को सहकारी समिति का सदस्य बनने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें सदस्यता के लाभों से अवगत कराया। सहायक आयुक्त देवेंद्र कुमार सिंह ने जिले के सभी ग्रामीण परिवारों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की सहकारी समिति के सचिव से तुरंत संपर्क कर स्वयं सदस्य बनें और महाअभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। लक्ष्य पूरा करने के लिए अब केवल पाँच दिन का समय शेष है।



Comment List