इनफिनिक्स कंपनी के चोरी गए मोबाइलों में से 50 मोबाइल बरामद, अन्य की बरामदगी के प्रयास जारी 

इनफिनिक्स कंपनी के चोरी गए मोबाइलों में से 50 मोबाइल बरामद, अन्य की बरामदगी के प्रयास जारी 

कानपुर। थाना पनकी क्षेत्रान्तर्गत वर्ष 2024 में एक दुकान से 267 मोबाइल चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें आज दिनांक 29.09.2025 को उस प्रकरण में चोरी गए मोबाइलों में से 50 मोबाइल बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹3 से ₹4.5 लाख रूपये के बीच है।  यह जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि यह मोबाइल कई स्थानों से बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि अन्य मोबाइल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह बरामदगी पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन में थाना पनकी पुलिस एवं सर्विलांस पश्चिम की संयुक्त कार्यवाही में की गई है।
 
नगर में अभियुक्त द्वारा वादी की SK ट्रेडर्स वेंचर्स नामक फर्म स्थित - 586, E ब्लॉक, पनकी, कानपुर नगर, से INFINIX कम्पनी मोबाइल फोन के विभिन्न हैंडसेट जिसकी अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपये थी वादी द्वारा बताये गये डीलर्स को न देकर गबन कर अमानत में ख्यानत कर गोपनीय तरीके से अन्य डीलर्स को बेच दिया गया था, जिसमें गठित टीम के अथक प्रयास व मोबाइल फोन ट्रैकिंग, सीडीआर विशलेषण व विभिन्न तकनीकी व मानवीय संसाधनों का उपयोग कर कुल 50 INFINIX कम्पनी मोबाइल फोन हैंडसेट विभिन्न स्थानों से सफलता पूर्वक बरामद किया गया। इस सफलता पर थाना पुलिस एवं सर्विलांस टीम को सराहनीय कार्य हेतु ₹20,000 का पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है। शेष मोबाइलों की बरामदगी हेतु प्रयास निरंतर जारी हैं। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel