निकाह रचानेका झांसा दे हवसी प्रेमी ने बनाया प्रेमिका से बनाया संबंध
जब मन भर गया तो रची प्रेमिका के हत्या की साजिश
सुपौल ,बिहार - वादा, प्रलोभन शादी का झांसा और फिर धोखे देकर जान मारने का असफल प्रयास जैसे एक रोंगटे खड़े कर देने वाली सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जो आजकल के प्रेमिका के आँख खोलने के सबक है इश्क मोहब्बत के लिए साथ साथ जीने मरने की कसम खाते नही थकते है। लेकिन जब प्रेमी ही मौज उड़ाने के बाद प्रेमिका के खून के प्यासे हो जाय तो इश्क का खुमार उतरना लाज़मी हो जाता है।ऐसा ही शर्मनाक घटना थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम की बताई जा रही है।
जान मारने के साजिश में प्रेमी के परिजन भी शामिल
पीड़ित प्रेमिका ने दर्द बयां करते हुए बताया कि बीते सोमवार को जब उसके पिता मजदूरी के लिए दिल्ली चले गए तो ,उसी रात करीब 10 बजे उनका प्रेमी चाँद उसके घर पहुंचा और उनसे बड़े प्यार से कहा, कि चलो आज तुम्हारा मुझसे निकाह होगा। जब युवती चाँद के साथ उसके घर पहुँची,तो वहां न कोई मौलवी था,न ही कोई निकाह की व्यवस्था।यह देख साजन को पाने की इक्छा में खुश प्रेमिका वह कुछ समझ पाती, प्रेमी चाँद और उसके परिजन मोहम्मद शहादत,मोहम्मद इमामूल,गुलजार, मोहम्मद महताब,अनीशा खातून, सोनिया खातून और मदीना खातून आपस में कानाफूसी करने लगे।
पीड़ित प्रेमिका का आरोप है कि साजिश रची जा रही थी कि उसे बोलेरो गाड़ी में बैठाकर किसी सुनसान जगह ले जाकर हत्या कर दी जाए। जब वह घर से बाहर निकलने लगी तो आरोपियों ने उसे पकड़कर गाड़ी में बैठाकर जबरन ले जाने लगे। रास्ते में उसने रो-रोकर अपनी जान की भीख मांगी। तब जाकर आरोपी उसे धमकी देकर छोड़ने को राजी हुए। युवती का आरोप है कि उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया कि उनके और चांद के बीच कोई संबंध थे,तो उसकी हत्या कर दफन कर दिया जाएगा। किसी तरह जान बचाकर पीड़ित युवती घर पहुँची और परिजनों को आपबीती सुनाई। पिता के दिल्ली में रहने के कारण केस दर्ज कराने में बिलंब हुआ।
Read More New Expressway: यूपी-हरियाणा के बीच बढ़ेगी औद्योगिक कनेक्टिविटी, बनेगा 700 किमी लंबा एक्सप्रेसवेपुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मोहम्मद चाँद सहित तीन महिलाओं समेत आठ के बिरुद दर्ज कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Comment List