भगवान दया के सागर है , ब्रम्हर्षि आनंद धाम सरकार

भगवान दया के सागर है , ब्रम्हर्षि आनंद धाम सरकार

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

 कौशाम्बी l

नितिन कुमार कश्यप 

मंगलवार को उद्दीहिन बुजुर्ग मे सप्तम दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है कथा के षष्टम दिवस की कथा में ब्यास पीठ से वेद व्यास पूज्य आनन्द धाम सरकार ब्रम्हषि नागेंद्र जी महराज (गुरु )जी की वाणी के द्वारा भगवान कृष्ण की गोपियों के साथ की गयी रास लीला का सुन्दर वर्णन किया।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

तथा पूर्णिमा की रात्रि मे भगवान श्रींकृष्ण ने यमुना जी के तट पर शीतल चन्द्रमा के प्रकाश मे जहाँ बालुका खिल रही है, भगवान श्री कृष्ण ने बांसुरी बजाई श्री कृष्ण एक है और बांसुरी भी एक है लेकिन 84कोस के ब्रज मण्डल मे जितनी भी गोपियां है, सबको बांसुरी मे अपना नाम सुनाई दे रहा है मानो कृष्ण की बांसुरी प्रत्येक गोपी को उनका नाम लेकर बुला रही है,

परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन Read More परी मेकओवर एंड फैशन वर्ल्ड मैजिशियन प्रोडक्शन के द्वारा ऐतिहासिक आयोजन

जो गोपी जिस कार्य मे लगी थी सभी गोपियाँ अपने -अपने कार्यों को छोड़कर सीधे बृंदावन के पावन यमुना तट की ओर दौड़ पडी भगवान कृष्ण की लीला को देखने के लिए नारी का वेश धारण करके पार्वती जी के साथ शंकर भी आये महारास नृत्य प्रारम्भ हो गया भगवान श्री कृष्ण ने शंकर जी को पहचान लिया श्री कृष्ण ने इतनी जोर से मुरली बजाई की शंकर जी के सिर की साड़ी खुल गयी

विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात  Read More विकास को समर्पित विधायक सुरेश पासी क्षेत्र वासियों को मिली विकास की बड़ी सौगात 

भगवान श्री कृष्ण शंकर जी को देखकर हँसने लगे इसके बाद भगवान का मथुरा आगमन अक्रूर जी के मोह का भंग करना एवं मथुरा मे जाकर कंस का उद्धार करने के प्रसंग का बहुत ही विस्तृत ढंग से वर्णन किया गया

भगवान श्रीकृष्ण के द्वारिका गमन एवं द्वारिकाधीश बनने के बाद देवी रुक्मणि के साथ विवाह के प्रसंग का वर्णन किया गया।सुंदर कथा को सुनकर समस्त श्रोता जन झूम उठे। मुख्य कथा के आयोजक मुगुन देवी पत्नी गिरीश चन्द्र मिश्र , सैकड़ो लोग मौजूद रहे लोंगो ने कथा मे बैठकर कथा श्रवण कर परम् आनन्द महसूस किया l

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel