जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

जमीनी विवाद में बेटी को पीटा, दलित विधवा मां ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की परसा तकिया निवासिनी दलित विधवा सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय रामबेलास ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पत्र में सावित्री देवी ने कहा है कि जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही अरूण पुत्र महेश, उसके रिश्तेदार बिट्टू उर्फ भोलू ने गत 24 अप्रैल को उसकी बेटी को घर में घुसकर मारा पीटा और गलत आशय से कपड़ा फाड़ दिया।उसके लड़की की आंख में चोट लगी, आंख से खून बहने लगा।
 
घटना की लिखित सूचना पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष और एसपी को दिया गया, इससे नाराज होकर अरूण पुत्र महेश, उनके रिश्तेदार बिट्टू उर्फ भोलू, मीरा पत्नी महेश, रूबी पत्नी परवेश, आदित्य पुत्र परवेश, रूखी पुत्री महेश, प्रिया पुत्री महेश ने 26 अप्रैल को पुनः घर में घुसकर मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी।  उसकी बेटी का सिर फूट गया।
 
गंभीर स्थिति में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां से उसे लखनऊ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। उक्त लोगोें ने घर में तोड़फोड कर काफी नुकसान कर दिया।एसपी को दिये पत्र में दलित विधवा सावित्री देवी ने अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराते हुये कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel