विकास खण्ड खजनी के सतुआभार में ग्राम प्रधान के नेतृत्व में निकला मतदाता जागरूक रैली,

पहले मतदान फिर जलपान" के स्लोगन से लोगो को जागरूक किए ग्राम प्रधान

विकास खण्ड खजनी के सतुआभार में  ग्राम प्रधान के नेतृत्व में निकला मतदाता जागरूक रैली,

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

 खजनी/गोरखपुर । विकास खण्ड खजनी के ग्राम सभा सतुआभार में ग्राम प्रधान धुपई  प्रसाद व ग्राम सचिव न तनवीर अहमद के  नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।  गांवों का भ्रमण कर स्लोगन के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।

बनो देश के भाग्य विधाता, जागो-जागो प्यारे मतदाता, चांद पर चंद्रयान-धरती पर मतदान, लोकतंत्र हो तभी महान, शत-प्रतिशत करें मतदान स्लोगन नारे के साथ प्रधान प्रतिनिधि सोनू कुमार ,व पूर्व प्रधान दिलीप शुक्ल, रोजगार सेवक रविन्द्र कुमार, पंचायत सहायक जागृति कुमारी सहित सफाई कर्मी राजकुमार  बाबूलाल बिनोद कुमार नवीन रामकरन सहित दर्जनों लोगों ने
 जागरूकता रैली निकाली।

रैली पंचायत भवन से होते हुए हरिजन बस्ती सतुआभार चौराहा सहित समस्त घर जा कर वोट करने का अपील हुआ। ग्रामीणों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान। प्रयागराज महा कुंभ में उमड़ा जनसैलाब। डेढ़ करोड़ लोगों ने किया स्नान।
महाकुम्भ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखकर लागू रहेगा रेलवे स्टेशन पर एकल दिशा प्लान।   अगले आदेश तक प्रवेश...

Online Channel