मोदी के नेतृत्व में हो रहा राष्ट्र का सर्वांगीण विकास - जेपी नड्डा
On
अमेठी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेठी के रामलीला मैदान में जय श्री राम, भारत माता की जय उद्घोष के साथ जनमानस को संबोधित करते हुए कहा आप सब लोग जिस गर्म ,जोशी के साथ और जिस ऊर्जा के साथ, जिस उत्साह के साथ और इतनी गर्मी में आप सब लोग इस जनसभा में आए हैं और आपके उत्साह को देखकर मुझे विश्वास हो गया है कि आपने दोबारा स्मृति इरानी को यहां से सांसद बनाकर के भेजने का मन बना लिया है । उन्होंने कहा मित्रों यह चुनाव सिर्फ स्मृति ईरानी को सांसद बनने का चुनाव नहीं है, यह चुनाव अमेठी से स्मृति को संसद बनाकर के उनके माध्यम से मोदी जी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का संकल्प यात्रा है।
इस बात को हमको समझना चाहिए और प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प है ,मित्रों मुझसे पूर्व में वक्ताओं ने आपके सामने किस तरीके से केंद्र सरकार ने मोदी के नेतृत्व में गांव में आम आदमी के जीवन में परिवर्तन लाया है, इसके बारे में बहुत डिटेल में, बहुत विस्तार से आप सबके सामने उन बातों को रखा गया है , उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल पहले प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की राजनीति पर भारत के राजनीतिक मानचित्र पर दो बातों का बहुत बड़ा अंतर आया है।
2014 के पहले भारत का आम आदमी, भारत का साधारण मानव, भारत का साधारण नागरिक इस बात से सहमत हो चुका था की राजनीति से कुछ बदलने वाला नहीं है। यह ऐसे ही चलेगा, सभी राजनेता ऐसे ही है भारत में कुछ नहीं बदलेगा हम पिछड़े के पिछले रहेंगे, हमारा कोई भला नहीं हो सकता इस मानसिकता से भारत का राजनीतिक मानवीय गुजर रहा था। यही भारत का साधारण मनुष्य आज विश्वास के साथ चल पड़ा है कि मोदी के नेतृत्व में आज भारत विकसित संकल्प का सपना लेकर के आगे बढ़ रहा है ।की 10 साल पहले भारत और भारत के राजनेता और भारत की राजनीतिक परिभाषा क्षेत्र का इलाके से इलाके को लाडाने ,जाति को जाति से लडाने और फूट डालो और राज करो इस संस्कृति को लेकर के चलते थे। लेकिन 10 साल में आज विकास और डेवलपमेंट की राजनीति हो गई है,
और जनता की आकांक्षाओं को किसी ने पूरा किया है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, आज तुष्टिकरण की राजनीति समाप्त हो गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की बात करते हैं, वह अपने रिपोर्ट कार्ड की बात करते हैं, हमने क्या-क्या विकास किया इसके बारे में चर्चा करते हैं, और वह बताते हैं कि जो कहा था वह किया है, जो नहीं कहा था वह भी करके दिया है। मोदी ने मूल मंत्र दिया सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका विकास हो। और आपको खुशी होगी मुझे यह बताते हुए कि कोरोना के बाद दुनिया की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई, अमेरिका की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई,
लेकिन भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला, राम मंदिर निर्माण, धारा 370 की समाप्ति सहित अन्य विषयों पर भी विस्तृत प्रकाश डाला तथा आने वाली 20 मई को कमल का बटन दबाकर दोबारा स्मृति इरानी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की। अमेठी सांसद स्मृति इरानी ने भी मंच से जनमानस को संबोधित किया तथा जनता का आभार व्यक्त किया। इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ला, जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र मटियारी, श्रावस्ती के पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला, सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
27 Mar 2025 14:16:47
जौनपुर। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अलविदा जुमे की नमाज सड़क पर अदा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List