ख़जनी में विद्युत सखी का बैठक ,गांव में विधूत चोरी को रोकने में सहायक होगी विद्युत सखी

स्वयं सहायत समूह की महिलाए विद्युत सखी, गांव में बिना कनेक्शन धारक को करेंगी चिन्हित,बिल जमा करने पर प्रेरित करना मुख्य उद्देय

ख़जनी में विद्युत सखी का बैठक ,गांव में विधूत चोरी को रोकने में सहायक होगी विद्युत सखी

 

ब्युरो-शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल क्षेत्र विकास खण्ड खजनी परिसर हाल में विधूत सखी का वैठक किया गया ।सहायक अभियंता विधूत खण्ड द्वितीय मुकेश कुमार गुप्ता व जेई सुखवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व दर्जनो विधूत सखी उपस्थित होकर वगैर विधूत कनेक्शन धारक को चिन्हित करना ,बिल जमा करने के लिए प्रेरित करने के बारे में जानकारियों  दिया गया। उक्त अवसर पर खजनी क्षेत्र से दर्जनो विद्युत सखी मौजूद रही है।

 उत्तर प्रदेश सरकार के फरमान अनुसार विधूत सखी का बैठक ब्लाक परिसर हाल में सम्पन्न हुआ , बैठक के दौरान विद्युत सखी को ग्रामीण अंचल में अपने अपने क्षेत्रों में जाकर बिना कनेक्शन विधूत उपयोग कर रहे है ,उन्हें चिन्हित करना  व कनेक्शन धारकों को बिल जमा करने  के प्रेरित करना है । जिसपर स्वयं सहायत समूह के महिलाओ को विद्युत सखी बनाया गया है ,फील्ड में जाकर कार्य करेंगी ।

IMG-20230613-WA0052

 जिसपर उनको मानदेय भी मिलेगा ।  इस योजना के माध्यम से महिलाओं को ग्रामीण इलाकों में बिजली चोरी रोकने में सहायक सिद्ध होंगी ,  विधूत सखी बैठक के दौरान एसडीओ मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया योजना के तहत महिलाओं को प्रति बिल जमा करने पर 20 रुपए का कमीशन प्रदान किया जाएग अगर महिला ₹2000 से अधिक बिजली बिल का भुगतान अपनी आईडी से करती है तो उन्हें 1% का कमीशन दिया जाता है। उक्त अवसर पर SDO ख़जनी मुकेश कुमार गुप्ता ,जेई सुखवेन्द्र यादव , ब्लाक मैनेजर रंजित यादव ,  विद्युत सखी बबिता पांडेय , जंतीरा देवी , कंचन मिस्रा ,रीता गुप्ता , रंजू निषाद , शारोज , रास मुनि देवी , मनीष देवी , प्रीति देवी ,आदि विधूत सखी मौजूद रही ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel