ओवरटेक करने के दौरान न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की वैन गड्ढे में गिरी,8 बच्चे घायल
On
प्रयागराज। शनिवार सुबह न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल की वैन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के समय वैन में 8 बच्चे सवार थे, जिसमें सभी घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने सभी बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि वैन में गैस किट लगी थी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बच्चों के मुताबिक, हादसे के समय वैन की रफ्तार बहुत अधिक थी और चालक लगातार ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। हालांकि प्रथमदृष्ट्या चालक नशे में तो नहीं था, लेकिन वाहन की स्थिति ओवरटेक करने लायक नहीं थी।
उसकी सर्विस भी काफी समय से नहीं हुई थी और ब्रेक भी कमजोर थी। घायल छात्रों में प्रतीक्षा तिवारी पुत्री सुदीप तिवारी निवासी खटखरी कक्षा 8, प्रशांत मिश्रा पुत्र आशीष मिश्रा कक्षा 9 व उसका छोटा भाई विराट मिश्रा कक्षा 6 निवासी पथरीगढ़, निधि पाण्डेय पुत्री भीम पाण्डेय कक्षा 8 व उसका भाई नमन पाण्डेय कक्षा 7 निवासी गोंदकला, शिवा पाण्डेय पुत्र पिंटू पाण्डेय निवासी गोंद, ओमसिंह पुत्र महेश सिंह निवासी झालरी तथा साहस ठाकुरिया कक्षा 10 निवासी गोंदकला शामिल हैं। लापरवाही सबसे बड़ी यह है कि वैन में गैस किट लगी थी, जिससे गैस रिसाव की संभावना जताई जा रही थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि गैस किट में विस्फोट हो जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं, वैन को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। थाना प्रभारी शंकरगढ़ यशपाल सिंह ने बताया कि वाहन के रजिस्ट्रेशन और फिटनेस की जांच पड़ताल शुरू है। अधिकारियों ने भी स्कूल प्रबन्धन से भी जवाब तलब किया है, कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बरती गई। स्थानीय पुलिस प्रशासन का कहना है कि यदि जांच में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन पाया गया तो स्कूल प्रबन्धन और वाहन मालिक दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
09 Nov 2025 21:46:04
नई दिल्ली | 9 नवंबर 2025सुप्रीम कोर्ट द्वारा शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थलों से...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List