पडरौना : बुढ़िया माई मंदीर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन 

पडरौना : बुढ़िया माई मंदीर पर विशाल भंडारे का हुआ आयोजन 

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल की उपस्थित में हुआ भंडारा आयोजन

कुशीनगर।  शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर पडरौना नगर के मानस कॉलोनी स्थित प्राचीन व प्रसिद्ध श्री बुढ़िया माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को विशेष पूजन-अर्चन एवं विशाल भंडारे का आयोजन बड़े हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा भाव के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
 
जायसवाल ने मंदिर में पहुंचकर माता रानी के चरणों में विधिवत पूजन-अर्चन किया तथा नगर व क्षेत्रवासियों की सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगल की कामना की। पूजन के उपरांत आयोजित भव्य भंडारे में उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण कर माता रानी की सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।
 
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नवरात्रि का यह महापर्व भक्ति, शक्ति और समर्पण का प्रतीक है। मां दुर्गा का आशीर्वाद ही हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आगे कहा कि नगर पालिका परिवार नगर की जनता के साथ मिलकर हर सामाजिक व धार्मिक आयोजन को सहयोग और सहभागिता के भाव से आगे बढ़ाने का संकल्प लेता है।
 
पूरे दिन मंदिर प्रांगण में भक्तिमय वातावरण रहा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने मां के जयकारों से माहौल को गूंजायमान कर दिया। माता रानी की आरती, पूजन और भंडारे में महिलाओं, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 
कार्यक्रम में नगर के सम्मानित नागरिकों, मातृशक्ति, व्यापारी बंधुओं एवं बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल के प्रति आभार प्रकट करते हुए उनके नेतृत्व में नगर के विकास और धार्मिक आयोजनों को मिल रहे सहयोग की सराहना की।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, किशोरी देवी, चंद्रावती देवी, चंदा देवी, कलावती देवी, संगीता देवी, सरोज देवी, मनोरमा देवी, गुंजा देवी, कलावती देवी, चंद्रशेखर मद्धेशिया, बोध चौबे, मुन्ना जायसवाल, सूर्यप्रकाश राय, अमित तिवारी, रितेश जायसवाल, गौरव चौबे, अरविंद कुशवाहा, आलोक विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, अनूप गोंड, सुभाष चौरसिया, शिव मद्धेशिया, संजय सिंघल, गौरव रौनियार, अंशू जायसवाल, विनय मद्धेशिया, अरुण सिंह, गुल्लू मद्धेशिया सहित सभी श्रद्धालु जन उपस्थित रहे

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel