दो माह पूर्व हुई चोरियों का अभी तक नही हुआ खुलासा

एस आई टीटू नही ले रहे अपनी ड्यूटी में रुचि

दो माह पूर्व हुई चोरियों का अभी तक नही हुआ खुलासा

मोहम्मदी खीरी:- जी हाँ आज हम बात कर रहे कस्बे की निकटतम  शंकरपुर  पिकेट की जहाँ पर एस आई टीटू कुमार वहां  के हल्का इंचार्ज है वैसे तो ये अपनी एक्टिविटी के लिए गाड़ियों का चालान कर के वाह वाही लूटने का काम करते हैं लेकिन दो माह पूर्व शंकरपुर गाँव मे चोरी की घटना उजागर हुई थी लेकिन अभी तक चोरी का खुलासा हल्का इंचार्ज करने में असमर्थ नजर आए आखिर वजह क्या है क्यों नही किया गया चोरी का खुलासा क्या वाकई हल्का इंचार्ज घटना का खुलासा करने में रुचि नही ले रहे हैं या फिर कोई और वजह है जो अपने आप मे कई सवाल पैदा कर रही है और हल्का इंचार्ज पर सवालिया निशान उत्पन्न होता प्रतीत हो रहा है ।
 
मामला चोरियों तक ही सीमित नही है हल्का इंचार्ज अपने कार्य के प्रति सजग भी नही दिखाई देते हैं और तो और मीडिया के साथ इनका व्यवहार अत्यधिक निष्क्रिय दिखाई पड़ता है अगर कोई भी मीडिया कर्मी इनसे किसी मामले में जानकारी जुटाना चाहता है तो साहब उल्टा उसी पर हावी होते दिखाई पड़ते हैं हल्का इंचार्ज का मीडिया के प्रति रवैया दिन प्रतिदिन नफरती होता जा रहा फिर चाहे क्यों न वरिष्ठ पत्रकार हो इनके ऊपर कोई फर्क नही पड़ता है अपनी वर्दी का रौब दिखाने से कतई पीछे नहो हटते हैं आखिर क्या वजह है जो इनके अंदर मीडिया के प्रति अति संवेदनशीलता पैदा कर रहा है कहीं कोई राजनेता या फिर इनका ईगो बहरहाल इनके हल्के में क्राइम का ग्राफ बढ़ता नजर आ रहा जिसके ऊपर लगाम लगाने में हल्का इंचार्ज असमर्थ नजर आ रहे हैं।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel