लूट की झूठी सूचना देना युवक को पड़ा भारी
सूचना मिलते ही थाना पुलिस दौड़ी, सूचना देने वाले को हिरासत में लिया
On
शिकोहाबाद। लूट की झूठी सूचना देना एक युवक को भारी पड़ गया। लूट की सूचना मिलते ही थाना पुलिस में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित से जानकारी की। सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि कर्जदारों से बचने के लिए उसने यह झूठी सूचना दी थी। पुलिस झूठी सूचना देने वाले युवक को लेकर थाने आई और उसके खिलाफ शांति भंग की कार्यवाही की। मटसेना के गांव सैंगई निवासी मोहित (22) ने सुबह सूचना दी कि उसके साथ ऊबटी बंबा के पास कुछ लोगों ने उसके पास रखे पांच लाख रुपये लूट कर भाग गये।
डायल हंड्रेड पर मिली सूचना के बाद थाना पुलिस में खलबली मच गई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद मोहित से घटना के बारे में जानकारी की। इसके बाद आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों से भी इसकी तस्दीक कराई। लेकिन वहां इस तरह की कोई घटना होने की जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस पीड़ित को लेकर थाना आई और यहां पूछताछ की।
जब पुलिस ने सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि उसने एविटर पर ऑनलाइन सट्टा खेला था, जिसमें वह हार गया। उसने उसकी भरपाई के लिए कई जगह से लोन लिया । अब उधार पैसा देने वाले उसे परेशान कर रहे हैं। उनसे बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी थी। पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले युवक मोहित के खिलाफ शांति भंग में चालान किया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 14:20:16
Success Story: कहते है की मेहनत करने वालों की कभी भी हार नहीं होती है इसकी कहानी हम आपको बताने...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List