प्रयागराज में पुलिस व एसओजी ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार!

प्रयागराज में पुलिस व एसओजी ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार!

प्रयागराज। 
जिले में एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को एसओजी निरीक्षक अनूप सरोज, थानाध्यक्ष झुंसी उपेन्द्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी नगर उपनिरीक्षक आशीष कुमार चौबे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जग नारायण, उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रहिमापुर, एसओजी के उपनिरीक्षक मनोज सिंह द्वारा थाना झूसी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला पुत्र जय प्रकाश शुक्ला निवासी ग्राम तुलसीपट्टी थाना कोईरौना जनपद सन्त रविदास नगर भदोही को त्रिवेणीपुरम खाली मैदान थाना क्षेत्र झुंसी से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उतर प्रदेश पुलिस का कूट रचित एक परिचय पत्र, तीन पैन कार्ड, 120 रूपये नकद व एक बाइक बरामद किया गया।
 
थानाध्यक्ष झुंसी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी दिलीप कुमार शुक्ला ने बताया कि मैंने सरकारी नौकरी पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन मेरी नौकरी नहीं लगी, तो मैने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पद का फर्जी परिचय पत्र व वर्दी बनवा ली। मैं लोगों को अपना परिचय पत्र दिखाकर उन्हें झांसे में लेकर सरकारी नौकरी दिलाने व अन्य काम करवाने के नाम पर उनसे पैसे ठग लेता हूं तथा उनसे अपना जीवन यापन करता हूं।
 
विदित हो कि अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त द्वारा इससे पूर्व थाना झुंसी क्षेत्रान्तर्गत देवनगर निवासिनी एक महिला को झांसे में लेकर शस्त्र का लाइसेन्स बनवाने व गन दिलाने के नाम पर उनसे 1 लाख 35 हजार रूपए ठग लिये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत है। पुनः 29 अप्रैल को अभियुक्त द्वारा वादिनी मुकदमा के घर जाकर मुकदमा वापस लेने हेतु धमकाया गया। जिसके सम्बन्ध में वादिनी मुकदमा के पति की तहरीर के आधार पर अभियुक्त दिलीप कुमार शुक्ला उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel