मोदी और योगी की प्रशंसा करना पड़ा महंगा,जान से हाथ धोना पड़ा

खुशी बदल गई मातम में

मोदी और योगी की प्रशंसा करना पड़ा महंगा,जान से हाथ धोना पड़ा

भतीजे के बारात से लौट रहा था बोलेरो, बोलेरो में योगी और मोदी को लेकर छिड़ गया बहस,मुस्लिम ड्राइवर मोदी और योगी की प्रशंसा करने वाले व्यक्ति की उतारा मौत की घाट

रिपोर्ट_ आशुतोष शर्मा

स्वतंत्र प्रभात, गैपुरा,विंध्याचल

मीरजापुर

मीरजापुर जनपद के विंध्याचल थाना अंतर्गत मुस्लिम बोलेरो ड्राइवर ने हिन्दू व्यक्ति की हत्या कर दी. बीते रविवार को मृतक राजेश धर दुबे अपने भतीजे प्रमोद की शादी में मिर्जापुर एक निजी लान में गए हुए थे.

आज सुबह किराए की बोलेरो AK 2006 से 5लोग वापस हो रहे थे. बोलेरो में सवार बारातियों और ड्राइवर  क़े बिच  योगी मोदी को लेकर कहासुनी हो गई. जिसमें ड्राइवर आग बबूला हो गया घर के करीब मुख्य मार्ग पर पंचायत भवन खमरिया दमुवान के सामने बोलोरों ड्राइवर धक्का देकर घसीटते में 100 मीटर तक ले गया. मौके पर ही राजेश कुमार दुबे की मृत्यु हो गई.मृतक के दो लड़के और एक लड़की है.

जहा शादी का माहौल खुशी के साथ मनाया जा रहा था वही राजेश कुमार दुबे के मौत से कोहराम मचा हुआ है.जैसे ही पत्नीशैलजा और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे सभी का रो रो कर बुरा हाल था. ग्रामीणों ने घंटों तक जाम लगाए रखा. विंध्याचल थाना प्रभारी और जिगना थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडे जाम को हटवा ना चाहा

 लेकिन परिजनों का मांग है के किसी उच्च अधिकारी के आने पर और हत्या करने वाले ड्राइवर की गिरफ्तारी होने पर ही जाम हटाया जाएगा. घटनास्थल पर क्षेत्राधिकारी नगर परमानंद कुशवाहा मौके पर मौजूद हैं. एसपी सिटी श्री राम प्रजापति और ए डी एम शिव  प्रताप शुक्ला ने पहुंचकर जाम को समाप्त कराया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel