दंगल प्रतियोगिता में अम्बेडकर नगर के पहलवान ने, दर्ज कराई जीत

दंगल प्रतियोगिता में अम्बेडकर नगर के पहलवान ने, दर्ज कराई जीत

दंगल प्रतियोगिता में अम्बेडकर नगर के पहलवान ने, दर्ज कराई जीत आनन्द मोहन तहसील संवाददाता टांडा स्वतंत्र प्रभात टांडा अम्बेडकर नगर। अखिल भारती विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन। हंसवर थाना क्षेत्र के टड़वा दरब में बालू घाट वर्गीनिजामपुर के द्वारा कराये जा रहे दंगल में दूर-दराज से आये कुशल पहलवानों के कुश्ती में अहम

दंगल प्रतियोगिता में अम्बेडकर नगर के पहलवान ने, दर्ज कराई जीत

आनन्द मोहन तहसील संवाददाता टांडा

स्वतंत्र प्रभात
टांडा अम्बेडकर नगर। अखिल भारती विराट कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन। हंसवर थाना क्षेत्र के टड़वा दरब में बालू घाट वर्गीनिजामपुर के द्वारा कराये जा रहे दंगल में दूर-दराज से आये कुशल पहलवानों के कुश्ती में अहम भूमिका निभा रहे रेफरी बाबा केशव दास अयोध्या की मौजूदगी सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद वसीम ने अखाड़े में दिग्गज पहलवानों का हाथ मिलाकर बढ़ाया हौसला।

सेमी फाइनल मुकाबले में पहलवान मक्खन सिंह राजस्थान व अशोक चेरापूंजी अभिषेक सिंह अंबेडकर नगर व प्रदीप चेरापूंजी तथा अशोक चेरापूंजी व अभिषेक सिंह अम्बेडकर नगर के जोर आजमाइश में अभिषेक सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करायी।मौके पर मौजूद रेवंत पांडेय, दिवाकर तिवारी, संदीप यादव, राम अवध यादव, प्रदीप मैदान व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट-टीम स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel