शादी के दो महीने बाद ही जवान साली के इश्क में पड़ गया जीजा और फिर खूबसूरत पत्नी को छोड़ उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश के हाथरस से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को अपनी साली इतनी पसंद आ गई की वह उसे अपने साथ भगाकर ले गया। जिसके बाद से यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।
बताया जा रहा है जब युवक ससुराल पहुंचा तो उसे उसकी साली दिखी। वह साली की सुंदरता देख पगला गया और उसे मन ही मन उसको दिल दे बैठा। वहीं साली के मन में भी जीजा को लेकर प्यार जाग गया। दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे। इसी बीच इसकी भनक युवक की पत्नी और ससुर को पता चल जाती है तो वह दोनों को प्यार से समझाते हैं और कहते हैं कि अपनी गृहस्थी खराब न करें। लेकिन, वह नहीं मानते और घर छोड़कर भाग जाते है।
बताया जा रहा है कि जब जीजा अपनी साली को किसी काम से लेकर अस्पताल पहुंचा तो इसकी जानकारी ससुरालवालों को लग गई। इसके बाद वह तुरंत आगरा से हाथरस पहुंचे और दोनों को अस्पताल में रंगे हाथ पकड़ लिया। मौके पर पहुंची युवक की पत्नी ने उसकी जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी, जिससे अस्पताल परिसर में हंगामा मच गया। वहीं इस दौरान साली रोते हुए नजर आई। वो ये ही कह रही थी कि उसके पति को छोड़ दो। फिलहाल, इस मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं पहुंची है। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Comment List