नसीम सोलंकी ने वनखण्डेश्वर मंदिर में किया भगवान शिव का जलाभिषेक, शहाबुद्दीन बरेलवी ने फतवा किया जारी।

सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी कलमा पढ़कर माफी मांगे- शाहबुद्दीन रिज़वी बरेलवी 

नसीम सोलंकी ने वनखण्डेश्वर मंदिर में किया भगवान शिव का जलाभिषेक, शहाबुद्दीन बरेलवी ने फतवा किया जारी।

कानपुर। कानपुर की सीसामऊ की विधानसभा सभा सीट से उपचुनाव में सपा प्रत्याशी जो कि मुस्लिम समुदाय से आती हैं उन्होंने कानपुर के प्रसिद्ध शिव मंदिर वनखण्डेश्वर में दीपावली की रात पहुंच कर पूजा अर्चना की। लेकिन प्रदेश के तमाम मुस्लिम संगठनों ने इस पर नाराज़गी व्यक्त कर डाली और कलमा पढ़कर माफी मांगने के लिए फतवा जारी कर दिया।

नसीम सोलंकी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं और सीसामऊ सीट से समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। इस बीच दीपावली की रात को नसीम सोलंकी चुनाव प्रचार के दौरान वनखण्डेश्वर मंदिर पहुंच गईं। और भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा दीप प्रज्ज्वलित किये। इस बीच  मंदिर जाने पर सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के खिलाफ फतवा जारी किया गया है।
 
मुफ्ती शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने फतवा जारी किया है जिसमें उन्होंने नसीम सोलंकी के इस कृत्य को इस्लामी मान्यताओं के विपरीत बताया है। शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि सपा प्रत्याशी शिव मंदिर में पूजा करने गईं, इसके लिए उन्हें कलमा पढ़ना चाहिए और सार्वजनिक तौर पर माफी तौबा  मांगनी चाहिए।
 
इधर कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के गोविंद नगर से विधायक सुरेंद्र मैथानी ने नसीम सोलंकी द्वारा वनखण्डेश्वर मंदिर में जलाभिषेक को ढोंग बताया है और कहा है कि वह कुछ भी कर लें लेकिन सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ही जीतेगी। नसीम सोलंकी पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी हैं और इरफान सोलंकी को एक मामले में सज़ा सुनाई जाने के कारण वह जेल में हैं। उसी कारण सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।