लोकसभा सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री का आगमन पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोड़ शो के माध्यम से  जगह-जगह फूल मालाओं से किया स्वागत

लोकसभा सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री का आगमन पार्टी कार्यकर्ताओं ने रोड़ शो के माध्यम से  जगह-जगह फूल मालाओं से किया स्वागत

अंबेडकरनगर। जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र में संत कबीर नगर 62 लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद आलापुर विधानसभा क्षेत्र में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ अपने लम्बे काफिले के साथ रोड शो के माध्यम से कार्यकर्ताओ से मिले और कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ फूल मालाओं से लादकर सपा प्रत्याशी का स्वागत किया।  सपा प्रत्याशी के क्षेत्र में आते ही अब तक शांत रही चुनावी सरगर्मी एकाएक बढ़ गई और सपा के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला।
 
आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त के साथ बिडहर घाट पुल से मॉडर मऊ बाजार, जहांगीरगंज होते हुए गिरैया बाजार मे संपर्क करते हुए जल्लापुर ग्राम सभा के प्रधान योगेंद्र यादव एवं सेक्टर अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से लोकसभा प्रत्याशी लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक त्रिभुवन दत्त समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामवृक्ष यादव,सपा नेता सुबोध यादव जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव,जितेंद्र निषाद पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष, आलापुर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य अजीत यादव के साथ सपा प्रत्याशी का स्वागत सरयू नगर, कमहरिया, गढ़वल, राजेसुल्तानपुर,पदुम पुर, तेंदुआईकला में कार्यकर्ताओं ने  स्वागत किया। देवरिया बाजार में सपा नेता बिट्टू यादव,
 
नूरुल हसन, साधू यादव, राजन कन्नौजिया, श्याम बहादुर सिंह यदुवंशी,दीप प्रकाश मौर्य, सुरेन्द्र प्रताप यादव उर्फ चक्कू, लालमणि गोंड, अमरदीप गोंड, कैलाश वर्मा, दिनेश निषाद, धनंजय यादव गुड्डू, चंद्रेश यादव, अनिल मौर्य, राम आशीष, राजपत गौतम, अजय यादव, शमशेर गौतम, पवन यादव, फूलचंद, रामधारी, श्याम जी राव, राकेश गौतम, राम बुझारत गोंड, रामचंद्र शर्मा,मुन्नीलाल गौतम , घरभरन गौतम, अर्जुन यादव, सुरेश यादव, वाजिद अली, इंशाउल्लाह,महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, विनोद यादव, संदीप चौहान, ओम कृष्णा प्रजापति सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने गगनभेदी नारों, ढोल नगाड़े संग सपा प्रत्याशी पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत उर्फ पप्पू निषाद का फूल मालाओं से स्वागत किया और समाजवादी प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel