हिरा इस्लामिया इण्टर कालेज के मेधावियों को डीआईओएस ने किया सम्मानित

प्रधानाचार्या ने प्रस्तुत की प्रगति आख्या

हिरा इस्लामिया इण्टर कालेज के मेधावियों को डीआईओएस ने किया सम्मानित

बांदा। हिरा इस्लामिया इण्टर कालेज नरैनी रोड, बाँदा में इण्टर मीडिएट एवं हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओ को विजयपाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा द्वारा सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्या एवं समस्त स्टाफ ने मुख्य अतिथि विजयपाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मरियम खान ने विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।


अपने सम्बोधन में विजयपाल सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा ने छात्र-छात्राओ का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की प्रत्येक छात्र-छात्रा को एकाग्रता, लगन और तन्मयता के साथ प्रत्येक परीक्षा मे भरपूर प्रयास करना चाहिए। इसके बाद इण्टर मीडिएट परीक्षा वर्ष 2024 में कमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त फायजा (82ः), मन्तशा खान (79.8ः), मो० ओवैस खान (79.8ः), एवं शिबरा सिद्दीकी (78.2ः) तथा हाई स्कूल परीक्षा वर्ष 2024 में कामरान राईस (90.67ः), फलक खान (89.16ः), शफीक अहमद (88.33ः), को सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम मे छात्र-छात्राओ के अभिभावको ने छात्र-छात्राओ का अपने सम्बोधन द्वारा मनोबल बढ़ाया। अंत मे विद्यालय की प्रधानाचार्या  मरियम खान ने जिला विद्यालय निरीक्षक बाँदा एवं आए हुऐ अभिभावको का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे समस्त शिक्षक एवं स्टाफ का भरपूर योगदान रहा।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel