विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान 1 जुलाई से

आसिम अली संवाददाता उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष कुमार ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उप्र द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण तथा इनके त्वरित एवं सुचारु उपचार हेतु दिए गए निर्देशों

आसिम अली संवाददाता


उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशुतोष कुमार ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्तक अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जायेगा।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उप्र द्वारा संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण तथा इनके त्वरित एवं सुचारु उपचार हेतु दिए गए निर्देशों के अनुसार विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान दस्तक अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई तक मनाया जाना है।

डा0 आशुतोष ने बताया कि इस अभियान में संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर नियंत्रण तथा त्वरित एवं सुचारु उपचार जनपद में प्रदान किए जाने हेतु विभिन्न विभागों से कार्य योजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके साथ कार्यवाही की जानी है। उन्होंने बताया कि इससे संबंधित सूचना उप्र शासन यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ एवं एनपीएसपी को प्रेषित की जानी है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यक्ति जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल कार्यक्रम है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel