पीआरबी का सराहनीय कार्य,मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा

पीआरबी का सराहनीय कार्य,मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा

जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट बभनजोत,गोण्डा- पीआरबी 0872 ने एक मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा प्राप्त जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी नंदलाल वर्मा ने डायल 112 को फोन करके सूचित किया कि उनके घर के पास एक 30 वर्षीय युवक घूम रहा है। जो अपना नाम

जयदीप शुक्ला के साथ संजय कुमार यादव की रिपोर्ट

बभनजोत,गोण्डा-
पीआरबी 0872 ने एक मंदबुद्धि युवक को परिजनों को सौंपा प्राप्त जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी नंदलाल वर्मा ने डायल 112 को फोन करके सूचित किया कि उनके घर के पास एक 30 वर्षीय युवक घूम रहा है।

जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ है। मामले की सूचना मिलने पर पीआरबी 0872 दौलतपुर गांव पहुंचकर उक्त युवक को अपने कब्जे में ले लिया| युवक के गले में परिजनों द्वारा एक पत्र लिखा लॉकेट लटकाया गया था, जिसमें युवक के परिजनों का नाम पता व मोबाइल नंबर लिखते हुए बताया गया था कि युवक मंदबुद्धि है।

डायल112 के सिपाही धर्मेंद्र यादव द्वारा उक्त नंबर पर संपर्क करके सिपाही अभय कुमार, चालक शेषपाल सोनी के सहयोग से मंदबुद्धि युवक को उसके भाई मोहम्मद शाह आलम पुत्र अब्दुल निवासी गोलहीपुर थाना सादुल्लाह नगर के सुपुर्द कर दिया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।     सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।