डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज ने किया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज ने किया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन।

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज दिनांक 7/5/ 2024 को डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज लखनऊ में हाई स्कूल इंटरमीडिएट वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षा में मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने सम्मानित किया विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 99% एवं इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम परिणाम 87 प्रतिशत रहा मेधावी छात्र-छात्राओं में हाई स्कूल के भास्कर चौरसिया प्रथम, अभिजीत द्वितीय, उमंग श्रीवास्तव तृतीय एवं इंटरमीडिएट में कृष्ण श्रीवास्तव प्रथम, रौनक कुमार द्वितीय, तथा आयुषी पटेल सहित सभी छात्र-छात्राओं को मेडल शील्ड एवं प्रमाण पत्र व पुष्प माला पहनकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार वर्मा द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ0 सत्यकाम आर्य, प्रबंधक मनमोहन तिवारी उपाध्यक्ष, डॉ0 के0के0 पांडे उप प्रबंधक सुधा शर्मा, उप प्रधानाचार्य नरेंद्र देव, बिंदु कुमार, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रियदर्शन शर्मा, महेश चंद्र, वेद प्रकाश यादव, राजकुमार त्रिपाठी, सुनील श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार शुक्ला, संजय अग्रवाल, मित्र सेन लाल, रामसेवक, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, संजय तिवारी, सुनील मिश्रा, वरुण कुमार जायसवाल, रेनू बाला यादव, नरेंद्र कुमार, सुरेंद्र नाथ, मोहित सिंह, राजेश पाल, अनिल कुमार त्रिपाठी, मंजरी श्रीवास्तव, गोविंद प्रसाद, ओमप्रकाश कुशवाहा, शेखर श्रीवास्तव, श्रवण कुमार सिंह, शिखा आनंद, विमल कुमार सिंह, संदीप मौर्य, पवन कुमार शुक्ला, अनुपम अग्निहोत्री, दीपक चंद्र पाल, राजेश सिंह, नवनीत कुमार, धीरेंद्र दुबे, गीता यादव,  बेद गोंड, राजेंद्र मिश्रा, मनोज शर्मा, लव सिंह, राजकुमार आदि शिक्षक गण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel