रिटर्निग आफिसर द्वारा अंतिम रूप से नामांकन स्वीकृत 10 प्रत्याशियों को आवंटित किया गया चुनाव चिन्ह्
किसी भी प्रत्याशी ने नही लिया नामांकन पर्चा वापस
On
78-भदोही लोकसभा निर्वाचन के लिए 10 उम्मीदवार मैदान में
भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करें सभी प्रत्याशी-जिला निर्वाचन अधिकारी
भदोही 09 मई 2024ः-लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी, सुरक्षित मतदान, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 78-भदोही संसदीय निर्वाचन के अन्तर्गत रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, सहायक रिटर्निग आफिसर भानसिंह की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के स्वीकृत 10 नामांकन प्रत्याशियों की सूची एवं उनके चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। किसी भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस नही लिया। इसके पूर्व सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता के साथ उपस्थित होकर फोटो व प्रमाणित हस्ताक्षर का रिटर्निग आफिसर द्वारा जारी पहचान पत्र लिया गया।
रिटर्निग आफिसर विशाल सिंह द्वारा सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में प्रत्याशियों की अन्तिम प्रमाणित सूची नाम, फोटो, पार्टी का नाम, आवंटित चुनाव चिन्ह् सहित सभी को चेक कराया गया की आप स्वयं चेक कर ले कि कही कोई मिस प्रिन्ट या गलती तो नही है। सभी प्रत्याशियों द्वारा चेक करने के बाद हस्ताक्षर कर कन्फर्म किया गया कि सब सही है। रिटर्निग आफिसर द्वारा आवंटित चुनाव चिन्ह् की सूची को पढ़कर सुनाया भी गया तथा बताया गया कि किस प्रत्याशी को क्या चुनाव चिन्ह् आवंटित किया गया है। आवंटित चुनाव चिन्ह् की प्रमाणित प्रति प्रत्याशियों को भी दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी से डॉ0 विनोद कुमार बिन्द को चुनाव चिन्ह् कमल, बहुजन समाज पार्टी से हरिशंकर को हाथी, राष्ट्र उदय पार्टी से कृष्ण देव को ट्रक, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी सेे प्रेमचन्द बिन्द को गन्ना किसान, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राज नारायण पटेल को कटहल, राष्ट्रीय समाज पक्ष से राम प्रकाश मिश्रा को सीटी, ऑल इण्डिया तृणमूल कॉग्रेस पार्टी से ललितेशपति त्रिपाठी को पुष्प और तृण, ऑल इण्डिया फारवर्ड ब्लॉक पार्टी से सुशील को शेर, निर्दल प्रत्याशी धीरेन्द्र कुमार तिवारी को टेलीफोन, डॉ0 श्यामधर तिवारी को मासिच की डिब्बी प्रतीक चिन्ह् आवंटन किया गया है। साथ ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थी द्वारा दिन प्रतिदिन के निर्वाचन व्यय के लेखे के रख-रखाव के लिए रजिस्टर एवं आवश्यक प्रपत्र दिये गये।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
उद्योग के क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
03 Dec 2024 22:09:29
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट, विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List