दिलीप संघाणी इफको के पुनः चेयरमैन निर्वाचित। बलवीर सिंह वाइस चेयर मैन।
प्रबंध निदेशक डॉक्टर यूएस अवस्थी सहित सभी ने दी बधाई।
On
दयाशंकर त्रिपाठी ।
किसानो की सबसे बड़ी सहकारी संस्था इफको बोर्ड का चुनाव आज संपन्न हो गया । जिसमें दिलीप सघानी बोर्ड के अध्यक्ष पद पर पुनर्निर्वाचित घोषित किए गए । तथा उपाध्यक्ष पद पर वल वीर सिंह दोबारा निर्वाचित हुए। यह दोनों पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित किए गए ।इसके अलावा 21 बोर्ड आफ डायरेक्टर भी निर्वाचित हुए जिसमें चार लोगों को छोड़कर सभी पुराने बोर्ड में भी डायरेक्टर पद पर आसीन थे।
इफको जैसी महत्वपूर्ण संस्था का चुनाव पारदर्शी और निर्विवाद रूप से संपन्न होने पर संस्था की निष्पक्षकार्य शैली को प्रमाणित करता है और संस्था की एकजुटता को भी प्रदर्शित करता है।
इस सहकारी संस्था के चुनाव की प्रक्रिया कई महीनो से चल रही थी। पहले इसके सदस्यों का डेली गेट का चुनाव हुआ और उसके बाद बोर्ड के डायरेक्टर्स चुने गए और आज बोर्ड के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हो गया ।और बोर्ड का विधिवत गठन कर दिया गया ।संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी ने बोर्ड के अध्यक्ष चुने जाने पर दिलीप संधानी तथा उपाध्यक्ष बलबीर सिंह को बधाई देते हुए कहा है उनके नेतृत्व में इफको निरंतर आगे प्रगति करती रहेगी और सहकार से समृद्ध तक के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।
इफको के निर्वाचित अध्यक्ष दिलीप संधानी गुजरात से चुनकर आते हैं। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह के बहुत ही विश्वसनीय नेताओं में उनकी गणना होती है उनके नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों में नए आविष्कार का काफी सफल प्रयास किया गया। नैनो तरल और नैनो डीएपी तरल के साथ ड्रोन दीदी पायलट योजना के द्वारा प्रशिक्षण देकर किसानों के फसल पर नैनो के छिड़काव का रास्ता सुगम करने की योजना चलाई गई।
प्रगतिशील विचार वाले गुजरात सहकारिता के क्षेत्र के संधानी पुरोधा माने जाते हैं।इफको से काफी समय से जुड़े रहे हैं और निर्देशक के पद पर निर्वाचित होकर आते रहे।
नए बोर्ड के गठन पर अधिकारी संघ कर्मचारी संघ के नेताओं तथा इफको परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुएअध्यक्ष और उपाध्यक्ष को बधाई दी है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस शेखर यादव के विवादित भाषण पर संज्ञान लिया
10 Dec 2024 20:39:57
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज। सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव द्वारा रविवार को विश्व हिंदू...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List