
कार्यालय परिसर के कमरे में मृत पडे मिले एसीओ चकबंदी
कार्यालय परिसर के कमरे में मृत पडे मिले एसीओ चकबंदी हरदोई ।कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहा के पास स्थिति चंकबदी कार्यालय परिसर के कमरे में मंगलवार सुबह चकबन्दी ए सी ओ अरशद अंसारी का शव पडा मिला जबकि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था बताया गया सूचना पर विभागीय संबंधित अधिकारी ने मौके पर पहुचे
कार्यालय परिसर के कमरे में मृत पडे मिले एसीओ चकबंदी
हरदोई ।कोतवाली क्षेत्र के नुमाइश चौराहा के पास स्थिति चंकबदी कार्यालय परिसर के कमरे में मंगलवार सुबह चकबन्दी ए सी ओ अरशद अंसारी का शव पडा मिला जबकि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था बताया गया सूचना पर विभागीय संबंधित अधिकारी ने मौके पर पहुचे सूचना दी सूचना पर कोतवाल सदर व ए एस पी पूर्वी ए डी एम मौके पर पहुचे पुलिस ने घटना की वीडियो ग्राफी करवाई व फारेंसिक जांच टीम ने घटना को लेकर साक्ष्य इकट्ठे किए हालांकि सूचना के बाद पहुचे परिजनों ने घटना को लेकर कोई आरोप नहीं लगाए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया बताए जाने के अनुसार प्रथम दृष्टया घटना में हार्टटैक की वजह से मौत होना बताई गई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List