एस आई आर का आज तीसरा दिन, सपा बी एल ए प्रहरी उड़न दस्ता का आंकलन बीएलओ द्वारा परिवारों को दो फॉर्म नहीं दिए जा रहे
तीन विधानसभा क्षेत्रो में बी एल ओ फॉर्म वितरण में ढिलाई चल रही
On
फार्म 6 क फार्म नए मतदाताओं के लिए नहीं दे रहे हैं- हाजी फजल महमूद
कानपुर। समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के बी एल ए प्रहरियों के उड़न दस्ता की शाम 4:00 बजे 212 गोविंद नगर 213 सीसामऊ 214 आर्य नगर 215 किदवई नगर 216 कैंट विधानसभा क्षेत्र की आकंलन बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में आरंभ हुई। बैठक का संचालन कानपुर महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बी एल ए प्रहरियों से आकंलन रिपोर्ट लेकर संबोधन में कहा कि 213 सीसामऊ 214 आर्य नगर तथा 215 किदवई नगर तथा 216 कैंट विधानसभा क्षेत्रो में बीएलओ द्वारा मतदाता परिवारों को प्रत्येक मतदाता को दो गणना प्रपत्र की जगह एक गणना प्रपत्र फार्म दे रहे हैं जिससे मतदाताओं को गणना प्रपत्र फॉर्म समय से भरने के लिए संदेह बनता जा रहा है।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कई मतदाता परिवारों में 18 वर्ष के नए मतदाता है लेकिन बी एल ओ 18 वर्ष के नए मतदाताओं को फॉर्म 6 नहीं दे रहे हैं।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सपा बी एल ए तथा उड़न दस्ता सर्वेक्षण में अग्रणी है लेकिन यदि मतदाता के घर पर ताला लगा है वहां बी एल ओ फॉर्म दरवाजे पर नहीं डाल रहे हैं।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर वरिष्ठ नेता सचिन तांगडी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू सत्यनारायण गहरवार परमवीर सिंह गंभीर आकाश यादव वरुण जायसवाल आसिफ कादरी मोहम्मद सरिया हुकुम सिंह यादव मुमताज मंसूरी शादाब आलम दीपक खोटे इशरत इराकी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List