किसानों के सशक्तिकरण का सिंहनाद है एमपैक्स सदस्यता डॉ. जगदीश पटेल
On
करमा, सोनभद्र। नवसृजित विकासखंड करमा के एमपैक्स (MPACS) केकराही में रविवार को विशेष सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया, जिसे किसानों को सहकारिता से जोड़कर उनके समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम में जिले के शीर्ष सहकारी अधिकारियों ने हिस्सा लिया और किसानों को सहकारिता से जुड़ने के लाभ बताए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं जिला सहकारी बैंक मिर्ज़ापुर के अध्यक्ष, डॉ. जगदीश पटेल ने इस अभियान को किसानों के सशक्तिकरण का सिंहनाद बताते हुए कहा कि किसानों की समग्र उन्नति के लिए यह आवश्यक है कि हर किसान परिवार सहकारिता से जुड़े।
उन्होंने कहा,सभी ग्रामीण परिवारों को सहकारी समिति से जोड़ना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। उनका ज़ोर इस बात पर था कि सहकारिता ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने का सबसे विश्वसनीय माध्यम है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को एमपैक्स की सदस्यता लेने के तात्कालिक और दीर्घकालिक लाभों से अवगत कराया।
जिला सहकारी बैंक मिर्ज़ापुर के सचिव/महाप्रबंधक राजकुमार यादव ने बताया कि सहकारी समिति की सदस्यता लेने पर किसान को समिति और जिला सहकारी बैंक की सभी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त होगा। सहायक आयुक्त सहकारिता सोनभद्र, देवेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि समिति के सदस्यों को यूरिया, डीएपी व अन्य कृषि उत्पाद प्राथमिकता से उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही, धान व गेहूं क्रय में भी समिति के सदस्यों को ही वरीयता दी जाएगी, जिससे किसानों का भविष्य बेहतर हो सके।
इफको के मैनेजर डॉ. अभिजीत मौर्य ने बताया कि एमपैक्स की सदस्य संख्या बढ़ने से समितियों को उर्वरक का आवंटन भी अधिक होगा, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के किसानों को मिलेगा। अभियान के दौरान किसानों में उत्साह देखने को मिला। मौके पर 25 कृषकों ने एमपैक्स की सदस्यता ग्रहण की, जिन्हें मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश पटेल द्वारा प्रमाणपत्र तथा कृषक पंजिका भी वितरित की गई। समिति के सचिव धीरज त्रिपाठी ने जानकारी दी कि इस विशेष अभियान में अब तक कुल 62 नए सदस्य बन चुके हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि जल्द ही समिति के कार्यक्षेत्र में बचे हुए अन्य कृषकों को भी सदस्य बनाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
समिति के सभापति रामसेवक ने गणमान्य अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बैंक डायरेक्टर संतोष सिंह वैश्यवार, बलदेव सिंह, एडीसीओ घोरावल डॉ. सुरेश कुमार, ए.डी.ओ. अनिल कुमार एवं शाखा प्रबंधक शाहगंज अरुण कुमार समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे। इस सदस्यता महाअभियान ने करमा क्षेत्र में किसानों के बीच सहकारिता के महत्व को पुन स्थापित किया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
06 Dec 2025 22:38:51
Business Idea: अगर आपका बजट कम है लेकिन आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके लिए अचार का...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List