गनेशपुर नगर पंचायत में बनेगा ओपेन जिम, स्टडी सेन्टर: बोर्ड की बैठक में हुआ विमर्श

गनेशपुर नगर पंचायत में बनेगा ओपेन जिम, स्टडी सेन्टर: बोर्ड की बैठक में हुआ विमर्श

बस्ती। बस्ती जिले में शनिवार को गनेशपुर नगर पंचायत के बोर्ड की बैठक अध्यक्ष सोनमती चौधरी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति आदि बिन्दुओें पर विचार कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। नगर पंचायत में पार्क और ओपेन जिम, स्टडी सेन्टर का निर्माण कराये जाने पर सहमति बनी। अध्यक्ष सोनमती चौधरी ने कहा कि गनेशपुर नगर पंचायत को संसाधनोें से लैश करने की दिशा में निरन्तर प्रयास जारी है।
 
बोर्ड की बैठक के बाद पूर्व विधायक एवं गनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दयाराम चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष की ओर से गनेशपुर नगर पंचायत के समग्र विकास के लिये अनेक प्रस्ताव भेजे गये हैं। संस्तुति के बाद उसे जमीनी धरातल पर उतारा जायेगा।
 
अधिशासी अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि बोर्ड की बैठक में मुख्य रूप से सभासद रेशमा देवी, निर्मला देवी, अंकित कुमार, ब्रम्हा प्रसाद, मो. फरहान, इन्द्रजीत यादव, मो. फारूक, सुमन, गणेश कुमार, शिवनरायन, दुर्गेश, पूजा, सुनीता देवी, मधु श्रीवास्तव, मो. मुख्तार के साथ ही दुर्गा प्रसाद चौधरी, मो. आरिफ, रिकूं यादव, सोनू सिंह, आशीष चौधरी, राजन पाण्डेय, महेन्द्र चौधरी, लालचंद चौधरी आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि PM मोदी ने फ्रांस में ऐतिहासिक कब्रिस्तान पहुँच कर प्रथम विश्व युद्ध के बलिदालनी भारतीय सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
  Indian Soldiers - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi ) ने बुधवार को फ्रांस (France) के राष्ट्रपति इमैनुएल

Online Channel