पीड़ित महिला लगा रही है न्याय की गुहार नहीं मिल रहा है न्याय
मैंरेजहॉल संचालक व उसके भाई पर शारीरिक शोषण का आरोप
रिपोर्टर/चक्र सुदर्शन शुक्ला
सहजनवा थाना क्षेत्र के घ्घसरा निवासी शकुंतला देवी पुत्री स्वर्गीय रामजीत निवासिनी घ्घसरा ने अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर को शिकायती पत्र देते हुए मैरिज हाल के मालिक, संचालक ,मैनेजर व उनके भाई के ऊपर शारिरिक शोषण का लगाया आरोप।
पीड़िता का कहना है कि वह अपनी 13 वर्षीय पुत्री के साथ अपने मायके में ही रहती है प्रार्थिनी के गांव के ही दबंग कुंवर सिंह पुत्र स्वर्गीय नारद मुनि जो काफी दबंग व नेता किस्म के व्यक्ति हैं लगभग 12 वर्ष पूर्व प्रार्थिनी को अपने प्रभाव में लेकर नौकरी दिलाने का झांसा देते हुए प्रार्थिनी का यौन शोषण करने लगे प्रार्थिनी के विरोध करने पर प्रार्थिनी से जबरदस्ती शोषण करने के साथ प्रार्थिनी की मांग में सिंदूर भर दिए और कहे कि आज से तुम मेरी पत्नी की हैसियत से रहोगे
प्रार्थिनी के नाम से 4 डिसमिल जमीन भी बैनामा कर दिए और प्रार्थिनी को अपने मैरिज हाल में दो कमरे के मकान में और पत्नी के रूप में रख लिए कुछ समय पश्चात कुंवर सिंह के सगे भाई अजीत सिंह , मैरिज हॉल के मैनेजर ओमप्रकाश सिंह तथा प्रेम गौड़ प्रार्थिनी के साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास करने लगे जब इस बात को प्रार्थिनी द्वारा कुंवर सिंह को बताई गई तो कुंवर सिंह भी आग बबूला हो गए
प्रार्थिनी को जबरजस्ती मैरिज हाल से निकालने का प्रयास शुरू कर दिये । जिसको लेकर प्रार्थिनी मुख्यमंत्री वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाने लगी प्रार्थिनी का कहना है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इन दबंग लोगों से अच्छे सांठगांठ बनाई हुई है जिससे हम प्रार्थिनी को न्याय मिलना मुश्किल है।प्रार्थीनी ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाती जा रही हैं प्रार्थिनी ने यह भी कहा कि दबंग लोग हमेशा धमकी भी दे रहे हैं कि अगर तुम जिले के अधिकारियों से शिकायत करोगी तो तुम्हें और तुम्हारे भाई को जान से मार दिया जाएगा।

Comment List