मानव कल्याण के लिए वृक्षारोपण जरूरी-कल्पनाथ मिश्र ।

मानव कल्याण के लिए वृक्षारोपण जरूरी-कल्पनाथ मिश्र ।

  वह अनुकरणी ही नहीं अपितु  सराहनीय भी है


 स्वतंत्र प्रभात 

ए .के. फारूखी (रिपोर्टर)

ज्ञानपुर,भदोही ।

 प्राणवायु ऑक्सीजन के बिना  जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जल और भोजन के बिना तो हम कुछ समय तक जिंदा रह सकते हैं किंतु ऑक्सीजन के बिना तो हम एक क्षण भी जिंदा नहीं रह सकते। यह बातें कल्पनाथ मिश्रा डी सी बेसिक शिक्षा विभाग भदोही ने आज राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार गुप्ता के साथ बेसिक शिक्षा कार्यालय में परिजात के वृक्ष का पौधारोपण करते हुए कहा उन्होंने कहा कि अशोक जी द्वारा विगत 10 अक्टूबर 2017 से अनवरत वृक्षारोपण का कार्य कर धरती को हरा भरा एवं प्रदूषण मुक्त बनाने का जो कार्य किया जा रहा है

 वह अनुकरणी ही नहीं अपितु  सराहनीय भी है। वही कार्यालय में कार्यरत लिपिक अशोक कुमार मिश्रा द्वारा लगाए गए पौधों को प्रतिदिन जल से सिंचित कर उन्हें नवजीवन देने का प्रयास किया जा रहा है। अशोक कुमार मिश्र का कहना है कि अगर हम पौधों को की देखभाल और उनकी सिंचाई नहीं कर सकते तो उन्हें नर्सरी से उखाड़ने का हमें कोई हक नहीं है इस कार्य में विवेक कुमार श्रीवास्तव , मदन मोहन दुबे, मोहम्मद नकी, अरविंद कुमार, महेश कुमार गुप्ता, मुन्ना जी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel