
कोरोना के विरूद्ध युद्ध में “ग्राम प्रधान” भी सरकार के साथ।
कोरोना के विरूद्ध युद्ध में “ग्राम प्रधान” भी सरकार के साथ। संतोष तिवारी( रिपोर्टर ) भदोही। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा लाॅक डाऊन के बाद सरकार के निर्देश पर पूरा देश कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग और जागरूकता के लिए तत्पर है। इसको लेकर शासन- प्रशासन के लोग बडी ही
कोरोना के विरूद्ध युद्ध में “ग्राम प्रधान” भी सरकार के साथ।
संतोष तिवारी( रिपोर्टर )
भदोही। देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा लाॅक डाऊन के बाद सरकार के निर्देश पर पूरा देश कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग और जागरूकता के लिए तत्पर है। इसको लेकर शासन- प्रशासन के लोग बडी ही सक्रियता से कार्यो में जुटे है। और लोग प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री राहतकोष में यथासंभव मदद भी कर रहे है। भदोही जिले में समाजसेवी और जनप्रतिनिधि इसमें काफी आगे दिख रहे है। जिले के सांसद और सभी विधायक ने तयकअपनी सहयोग राशि सरकार को भेज दी है। लेकिन अब सबसे छोटी पंचायत के मुखिया ग्राम प्रधान भी अपनी सहयोग राशि शासन को प्रशासन के माध्यम से भेजने में लगे है। शुक्रवार को जिले के डीघ ब्लाक प्रधान संघ के अध्यक्ष शेषनारायण पाण्डेय के माध्यम से 32 ग्राम प्रधानों ने डीपीआरओ को एक एक माह का मानदेय देकर अपनी सहभागिता दर्ज की है। ब्लाक अध्यक्ष शीघ्र ही डीपीआरओ को ग्राम प्रधानों के तरफ से दी गई सहयोग राशि सौप देंगे। डीघ ब्लाक के जिन ग्राम पंचायतों के प्रधानों ने अपनी सहभागिता दी है उनमें सागररायपुर, सोनैचा, कुरमैचा, बेरासपुर, सेमराध, गोपालपुर, बदरी, दानीपट्टी, धनतुलसी, केवटाही, हरिरामपुर, तुलसीकला, मरसडा, छेछुआ, इटहरा, कूडी कला, कूडी खुर्द, बहपुरा, मवैया थानसिंह, कलिकमवैया, गोपालापुर, अरता, कौलापुर, इनारगांव, गुलौरी, भमौरी, भगवानपुर, गांधी, खानापुर, चकमंधाता, बिहरोजपुर और गोलखरा के ग्राम प्रधानों ने अपनी सहयोग राशि ब्लाक अध्यक्ष शेष नारायण पाण्डेय के पास जमा कर दी है। और जो भी ग्राम प्रधान बाकी है सभी लोग अपने सहयोग राशि के माध्यम से शासन और प्रशासन के साथ है। ग्राम प्रधानों द्वारा अपने एक माह का वेतन देश के इस संकट के समय में सहयोग करना बहुत ही सराहनीय है। देश के इस संकट काल में सभी को चाहिए कि कम से कम अपने शक्तिनुसार मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग करे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें

Comment List