
समाजसेवी पुनीत ने असहाय गरीब परिवार को बांटे कंबल
आज फिर चिन्हित जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल! “तुम्हारे दिल की चुभन भी ज़रूर कम होगी मित्रों, किसी के पांव का कांटा निकाल कर तो देखो”! बेनीगंज/हरदोई । कुछ इन्हीं पंक्तियों को ज़हन में उतारते हुए मैंने 27 दिसंबर से अब तक चिन्हित जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम कस्बा बेनीगंज निवासियों के सहयोग से जारी
आज फिर चिन्हित जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल!
“तुम्हारे दिल की चुभन भी ज़रूर कम होगी मित्रों,
किसी के पांव का कांटा निकाल कर तो देखो”!
बेनीगंज/हरदोई ।
कुछ इन्हीं पंक्तियों को ज़हन में उतारते हुए मैंने 27 दिसंबर से अब तक चिन्हित जरूरतमंदों को कंबल वितरण कार्यक्रम कस्बा बेनीगंज निवासियों के सहयोग से जारी रखा है और यह कार्यक्रम जरूरतमंद जनों के लिए बराबर जारी रहेगा
यह हमारा कंबल वितरण कार्यक्रम चौथा था भीषण सर्दी से राहत देने हेतु ज़रूरतमंदों को कंबल वितरित कर उन्हें गर्माहट का अहसास कराने में मैंने अभी तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है मेरे साथ जुड़े फेसबुक पर प्रिय मित्रों आप सब इसी तरह दुआएं और आशीर्वाद देते रहें ताकि मैं,
ऐसे सभी कार्यों को समाज में निपुणता पूर्वक कर सकूं, आज इस मौके पर मुख्य रूप से मेरा साथ देने वाले मेरे प्रिय, कुलदीप सिंह अटिया, सुरेंद्र गुप्ता कल्लू, आशीष चित्रांशी, लवप्रकाश श्रीवास्तव , मिलन तिवारी, आदि रहे।
हरदोई से ब्यूरो चीफ रोहित वर्मा के साथ पुनीत मिश्रा
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List